Ad

Tag: I T B P

विश्‍व पुलिस और अग्नि खेलों की कुश्‍ती प्रतियोगिताओं में भारत ने रिकार्ड बनाया

विश्‍व पुलिस और अग्नि खेलों की कुश्‍ती प्रतियोगिताओं में भारत ने रिकार्ड बनाया|
बेलफास्‍ट में हुई खेल प्रतियोगिताओं में भारत के सात पहलवानों ने 5 स्‍वर्ण+4 रजत+3 कांस्‍य पदक जीते। प्रतियोगिता के दूसरे दिन फ्री-स्‍टाइल कुश्‍तियां आयोजित की गई, इनके परिणाम इस प्रकार है :-
फ्री-स्‍टाइल कुश्‍ती
[1]. बीएसएफ के लक्ष्‍मी नारायण ने 60 किलोग्राम वर्ग में स्‍वर्ण पदक जीता।
[2]. सीआरपीएफ के मनोज कुमार ने 60 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता।
[3]. हरियाणा पुलिस के नवीन मोर ने +96 किलोग्राम वर्ग में स्‍वर्ण पदक जीता।
[4]. हरियाणा पुलिस के ही जितेन्‍द्र कुमार ने 74 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता।
[5]. पंजाब पुलिस के सूरजबीर सिंह ने 84 किलोग्राम वर्ग में कांस्‍य पदक जीता।
[6]. सीआरपीएफ के विक्रमजीत सिंह ने 96 किलोग्राम वर्ग में कांस्‍य पदक जीता
तीरंदाजी
प्रतियोगिता के तीसरे दिन सीआरपीएफ के दिपुल बोरो ने स्‍थानीय ऑयरलैंड के तीरंदाजों के साथ कड़े मुकाबलों में लांग बॉ (परम्‍परागत) प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक जीता,
जबकि आईटीवीपी के प्रियंक ने रिकर्व बॉ प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्‍त किया। तीन सदस्‍यीय भारतीय दल ने विश्‍व पुलिस और अग्नि खेल प्रतियोगिताओं में पहली बार भाग लिया
फ्री स्‍टाइल कुश्‍ती :
इससे पहले छह अगस्‍त को भारतीय पहलवानों ने ग्रीको रोमन श्रेणी में तीन स्‍वर्ण, दो रजत और एक कांस्‍य पदक जीता। तीरंदाजी : तीरंदाजी स्‍पर्धा के तीसरे दिन भारतीय टीम की ओर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दिपुल बोरो ने लॉन्‍ग बो (परंपरागत स्‍पर्धा) में स्‍वर्ण पदक जीता। भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस के प्रियांक ने रिक्रव बो स्‍पर्धा में रजत पदक जीता। तीन सदस्‍यों वाली भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में हिस्‍सा लिया और चार स्‍वर्ण तथा तीन रजत पदक अपनी झोली में समेट लिए।