Ad

Tag: I T Return

राजनीतिक दलों को आय कर से छूट के लिए आवेदन जमा करने के लिए ३० नवम्बर तक की मोहलत

भारत सरकार के वित्तमंत्रालय के आय कर विभाग[ Income Tax Department ] ने देश के निर्वाचन न्यासों [ Electoral Trusts ]/ राजनीतिक दलों को अपने लेखा जोखा जमा करने के लिए ३० नवम्बर तक की मोहलत दे दी है|
केन्द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड[The Central Board of Direct Taxes ] (सीबीडीटी) ने आज आदश जारी करके कहा है कि २०१४-१५ के लिए आयकर एक्ट १९६१ सेक्शन २ [22AAA ] के अंतर्गत निर्वाचन न्‍यास 30 नवम्‍बर तक आवेदन दाखिल करें |
केन्द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने निर्वाचन न्‍यासों द्वारा आकलन वर्ष 2014-15 के लिए आवेदन पत्र दाखिल करने की तिथि 30 नवम्‍बर 2013 तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि दान प्राप्त कर्ता इन ट्रस्ट /न्यासों को कर से छूट के लिए आवेदन किया जाना है जिसके लिए अब ३० नवम्बर कि अंतिम तिथि दी गई है|