Ad

Tag: IndiaDefeatedPakistan

विराट के ४९ रनों की बदौलत धोनी ने पाकिस्तान के विरुद्ध विनिंग शॉट लगाया:एशिया कप

विराट के ४९ रनों की बदौलत धोनी ने पाकिस्तान के विरुद्ध विनिंग शॉट लगाया|
भारत ने आज पाकिस्तान को एशिया कप में पांच विकटों से हराया|
आज के मुकाबिले में भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को मात्र ८३ रनों में पेवेलियन लौटा दिया
बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय तीन के प्रारम्भिक तीन बल्लेबाज बेहद सस्ते में ही आउट हो गए |विराट ने आकर पारी को संभाला और ४९ रन बनाये
इसके बाद युवराज ने भी एक एंड को संभाले रखा और १४ रनों से सहयोग दिया

कोहली विराट १०७ रन ठोक कर पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बने

[एडिलेड]कोहली आज विराट १०७ रन ठोक कर पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बने
यह उनका 22वां वनडे शतक है|भारतीय बहादुरों ने पाकिस्तान को यह छटी शिकस्त दी है |
पाकिस्तान के खिलाफ बल्ला घुमाने के रिकॉर्ड में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया
2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन बनाये थे जबकि उसी मैच में पाकिस्तान के सईद अनवर ने 101 रन की पारी खेली थी ।
भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अपने शुरूआती ग्रुप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 76 रन से जीत दर्ज की।
टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सात विकेट पर 300 रन बनाए और पाकिस्तान की टीम इस स्कोर का पीछा करते हुए 47 ओवर में 224 रन ही बना सकी । विराट कोहली ने 107 रन बनाए और मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के चार विकेट लिए।पिछले कई टेस्ट मैचों में सैंकड़ा जमाने के बावजूद वन डे मैचों में विराट का बल्ला खामोश रहा हैआज उस ख़ामोशी को उन्होंने ना बखूबी तोड़ा वरन रिकॉर्ड भी बनाये |
देश और विदेश में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में ख़ुशी की लहर दिखाई दे रही है भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी एडिलेड ओवल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर क्रिकेट विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ करने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है ।