Ad

Tag: IndianHomeMinistry

गिरीश शंकर ने संजय श्रीवास्तव के राजभाषा विभाग के सचिव का कार्यभार संभाला:गृह मंत्रालय में रिशफलिंग

[नई दिल्ली]गृह मंत्रालय में रिशफलिंग अभी चालू है |आज गिरीश शंकर ने संजय श्रीवास्तव के राजभाषा विभाग के सचिव पद का कार्यभार संभाल लिया |
गिरीश शंकर ने आज गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राजभाषा विभाग के सचिव पद का कार्यभार संभाला।
वह बिहार कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले श्री शंकर पर्यटन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने संजय कुमार श्रीवास्तव की जगह ली है। जबकि श्री संजय कैबिनेट सचिवालय में सचिव, समन्वय और लोक शिकायत का पद संभाल चुके है।

ISIS के ग्रहण से ग्रस्त अलकायदा के आतंकवादी नक़्शे पर भारत भी उभरा

[नई दिल्ली]ISIS के ग्रहण से ग्रस्त अलकायदा के आतंकवादी नक़्शे पर भारत भी उभरा |
इराक़ के आई एस आई एस के ग्रहण से ग्रस्त अल कायदा के आतंकवाद के नक़्शे पर अब भारतीय उपमहाद्वीप को भी उकेरने के लिए ऐ एल जवाहिरी ने घोषणा कर दी है |
अल कायदा ने भारत में आतंकवाद की शाखा खोलने का एलान कर दिया है। इंटरनेट पर अपलोड किए गए एक वीडियो में अल कायदा के प्रमुख जवाहिरी ने कहा है कि यह इस्लामी राज को बढ़ावा देने+जिहाद का झंडा बुलंद करने के लिए हैं |इसकी पुष्टि अमेरिका ने भी कर दी है | अमेरिकी खुफिया एजेंसी और भारतीय गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है|
जवाहिरी के अनुसार कश्मीर+गुजरात+अहमदाबाद+असम म्यांमार+बांग्लादेश में भर्ती की जाएगी |कहा गया है कि नाइंसाफी और शोषण से मुसलमानों को आजाद करवाने के लिए भारत में नया चैप्टर खोला जाएगा|
वर्तमान में अलकायदा में अधिकाँश बूढ़े नेता गण ही हैं और मात्र एक साल पहले इससे अलग हुआ आई एस आई एस ईराक में उभरता जा रहा है | बूढ़ों की संस्था बन कर रह गई अल कायदा को अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक आतंकवाद में बर्बर इस्लामिक स्टेट से अघोषित चुनौती मिल रही है।इराक+सीरिया के बड़े हिस्से को इस्लामिक स्टेट बना कर आतंकवाद की फील्ड में अग्रणी हो गया है|इसने अपना खलीफा भी डिक्लेअर
कर लिया है |चूंकि भारत अपनी आबादी के अनुसार दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश है।यहाँ के कुछ भटके हुए मुस्लिमों को आई एस आई एस ने ईराक में इस्तेमाल करने में सफलता पाई है|मगर अधिकांश मुस्लिम अभी भी अपने वतन +घरों को छोड़ कर जान को तैयार नहीं हैं सम्भवत इसीलिए भारत में ही आतंकवादियों की जमात बनाने का प्रयास शुरू हो गया है|