Ad

Tag: Jan Dhan accounts

संसद में विपक्षी झटके झेल रहे नरेंद्रमोदी ने११५स्थानों पर जनसुरक्षा सम्बन्धी३महत्वकांक्षी योजनाएं लांच की

[New Delhi] संसद में विपक्ष के झटके झेल रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश के ११५ स्थानों पर जान सुरक्षा सम्बन्धी तीन महत्वकांक्षी योजनाएं लांच की | संसद के दोनों सदनों में विपक्ष द्वारा भूमि अधिग्रहण मामले में लगातार केंद्र सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा ऐसे में आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में गरीबों की सुरक्षा संबंधी तीन महत्वपूर्ण योजनाएं लांच की|इसके अलावा सरकार के एक साल की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया |इससे पूर्व ज़ीरो बैलेंस से १५ करोड़ बैंक खाते भी खुलवाये जा चुके हैं इनमे १५ हजार ८०० करोड़ रुपये जाम करवाये जा चुके हैं |इसके पश्चात आज [१]प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), [२]प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और[३] अटल पेंशन योजना (APY) लांच की गई हैं |मात्र एक सप्ताह की ट्रायल अवधि में ही ५ करोड़ लोगों ने पंजीकरण करवा लिया है इन योजनाओं को एक जून से विधिवत लागू कर दिया जाएगा |
आज लांच की गई योजनाओं में एक रूपया प्रतिदिन के भुगतान पर २ लाख रुपये का बीमा देने का प्रावधान किया गया है|