Ad

Tag: Janet Yellen.Arundhiti Bhatachaarya

देसी और अमेरिकन सर्वोच्च बैंकों में महिलाओं को पहली बार सर्वोच्च जिम्मेदारी

राहुल गाँधी बेशक अपनी चुनावी जनसभाओं में महिलाओं को संसद में आरक्षण नहीं दिला पाने के लिए विपक्ष को कोसते फिर रहे हैं लेकिन वास्तव में देसी और अमेरिकन बैंकों में महिलाओं पर भरोसा किया जा रहा है और सर्वोच्च बैंकों में सर्वोच्च जिम्मेदारी दी जा रही है|
अमेरिका के फेडेरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष पद पर जेनट येलेन के नामांकन हुआ है तो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नए अध्यक्ष के रूप में अरुंधती भट्टाचार्य ने पदभार संभाल लिया है|ये दोनों पहली महिलाएं है जो इन संस्थाओं में शीर्ष पद पर पहुंची हैं|
[१] अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तमाम शट डाउन के बावजूद जेनट येलेन को अमेरिका की ‘सबसे महत्वपूर्ण अर्थशास्त्रियों और नीति निर्माताओं’ में से एक करार देते हुए उन्हें फेडेरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष के तौर पर नामांकित किया है।

JanetYellen

JanetYellen


अब सीनेट अगर 56 साल की येलेन के नामांकन की पुष्टि कर देता है तो वह प्रमुख बैंकर का पद ग्रहण करने वाली देश की पहली महिला होंगी।
ओबामा ने फेडरल रिजर्व के प्रमुख पद को दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण नीति निर्माताओं में एक करार देते हुए बुधवार को कहा कि अमेरिकी आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने में येलेन की भूमिका प्रेरणादायी और अनुकरणीय रही है। वह इस भूमिका के लिए असाधारण रूप से योग्य हैं।
[२]अरुंधती भट्टाचार्य ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया। वह देश के इस सबसे बड़े बैंक में शीर्ष पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं।
इस पद पर आसीन होने से पहले 57 वर्षीया भट्टाचार्य एसबीआई की अप्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी थीं।।एसबीआई ने एक बयान में कहा, “अरुंधती भट्टाचार्य ने 7 अक्टूबर को भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।”