Ad

Tag: JudicialInquiryOrderedForJawaharBaghEpisode

मथुरा हिंसा की जाँच के लिए यूपी सरकार ने किया रिटायर्ड जज मुर्तज़ा का चयन

[लखनऊ,यूपी]मथुरा हिंसा की जाँच के लिए यूपी सरकार ने किया रिटायर्ड जज मुर्तज़ा का चयन| दो माह में रिपोर्ट आएगी|
चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव ने मथुरा काण्ड की न्यायिक जाँच के आदेश दे दिए हैं|
यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज इम्तियाज़ मुर्तज़ा की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है |
यह आयोग छह बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट देगा |
आयोग उन कारणों+परिस्थितियों का पता लगाएगा जिनके कारण यह घटना घटित हुई है |इसके अलावा अभिसूचना तंत्र+जनपदीय पोलिस+प्रशासन+पर्यवेक्षणीय पोलिस+अधिकारीयों की भूमिका की भी जाँच करेगा |राजकीय सम्पत्ति अतिक्रमण पर भी रिपोर्ट दी जाएगी |गौरतलब हे के मथुरा के जवाहर बाग़ में अतिक्रमकारियों और पोलिस की मुठभेड़ में दो पोलिस अधिकारी सहित २९ लोग मरे गए हैं|यहाँ सूचना तंत्र+प्रशासन+शासन पूरी तरह से असफल दिखाई दिया | अनधिकृत लोगों को राशन कार्ड दिए गए +सब्सिडी की एल पीजी दी गई+ऐसी वाले वाहन दिए गए+बाग़ के फलों को बेचने के अनुमति दी गई+बाग़ में ऐ सी चलने तक के लिए बिजली दी गई|
राजनितिक दलों द्वारा अब इसकी सी बी आई से जांच की मांग चल रही है |मुख्य मंत्री ने जनाक्रोश दबाने के लिए मथुरा के डी एम और एस एस पी का ट्रांसफर कर दिया है