Ad

Tag: Kargil war Adarsh Housing Society

विवादित आदर्श हाउसिंग सोसायटी पर रक्षा मंत्रालय ने हाई कोर्ट में दावा ठोका

रक्षा मंत्रालय ने आज शुक्रवार को मुम्बई की विवादित कोलाबा में ३१ मंजिला आदर्श हाउसिंग सोसायटी बिल्डिंग भूमि पर महाराष्ट्र हाई कोर्ट में दावा थोक कर कब्जा दिलाये जाने की मांग की है|

विवादित आदर्श हाउसिंग सोसायटी


उल्लेखनीय है कि आदर्श सोसायटी देश के प्रमुख घोटालों में शामिल किया जा चुका है | आरोप लगाये गए हैं कि सेन्य भूमि पर वॉर विड़ोज के लिए फ्लैट्स बनाए गए थे मगर बाद में दूसरे असर दार लोगों को एलाट कर दिए गए| इससे पूर्व महाराष्ट्र सरकार ने भूमि पर अपना दावा यह कहते हुए क्लेम किया था कि यह भूमि राज्य कि है और इस पर बनी सोसायटी वार विड़ोज के लिए नहीं थी इसके लिए ८ माह पूर्व दो सदस्सीय जुडिशियल पेनल भी बनाया गया था |जनवरी २०११ में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा इस ३१ मंजिला बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये जा चुके हैं| रक्षा मंत्रालय द्वारा इस बिल्डिंग पर, सुरक्षा कारणों से , आपात्ति जताई जा चुकी है|