Ad

Tag: Knox College

राजनीतिक लाभ के लिए अमेरिकी विकास में रुकावटें डाली जा रही है :बराक ओबामा

बराक ओबामा ने कहा कि कई लोगों पाखंडी+षड्यंत्र कारियों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए अमेरिकी विकास में रुकावटें डाली जा रही है
प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने मिडिल क्लास पर आधारित आर्थिक सुधारों के लिए जन समर्थन जुटाने के लिए अपने अभियान को क्नोक्स कालेज [ Knox College ]से शुरू किया | उन्होंने कहा कि देश की उच्च अर्थव्यवस्था[ हायर ग्रौथ ]से देश के विकास को आंकने के बजाय अर्थ व्यवस्था की पहुँच के आधार पर आंका जाना चाहिए| अच्छी शिक्षा+नौकरी सुरक्षा + सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं +टकाऊ उद्योग + सेवा निवृति सुरक्षा+समानता +अपना मकान+ आदि के लिए मिडिल क्लास पर आधारित अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देना जरुरी है|इसके लिए अपने पूरे कार्यकाल के दौरान समर्पित भाव से कार्य किया जाएगा|
कहा जाता है कि कड़ी मेहनत का फल मीठा होता है|स्वयम और परिवार का विकास होता है लेकिन पिछले एक दशक में यह नियम घिसा [ frayed, ]हुआ दिख रहा है यहाँ तक कि आर्थिक मंदी ने और स्थिति को ख़राब कर दिया है|बीते चार वर्षों से अमेरिका पुनः विकास की राह पर लौटने लगा है लेकिन मिडिल क्लास के लिए स्थिति अभी भी सुधरी नही है |अर्थ व्यवस्था के विकास में सकारात्मक योगदान देने के स्थान पर कई लोग राजनीतिक लाभ के लिए और पाखंडियों द्वारा भड़काऊ षड्यंत्र रचे जा रहे हैं |उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास की गाडी के लिए मिडिल क्लास इंजन लगाना होगा|अब समय आ गया है जब हम सबको एक जुट होकर राष्ट्र के विषय में कार्य करना होगा| गौरतलब है कि इसी कालेज में बराक ओबामा ने आठ साल पहले अपनी अर्थव्यवस्था का खुलासा किया था और आज एक नए अंदाज में उन्होंने अपने उस लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए विपक्ष पर भी निशाना साध दिया|व्हाईट हाउस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज के भाषण के साथ देश भर में भाषण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे|

मिडिल क्लास की इकोनोमी का मंत्र लेकर बराक ओबामा , बुधवार से , देश भ्रमण करेंगे

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ८ साल पहले अमेरिका की इकोनोमी को सुधारने का जो सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए किये जा रहे प्रयासों को तीव्र गति प्रदान करना शुरू कर दिया है|यूनाइटेड स्टेट्स सीनेट बनाने के तत्काल पश्चात प्रेजिडेंट अपने गृह प्रदेश इलेनॉइस[ Illinois ] के क्नोक्स कालेज [ Knox College ] गए जहाँ उन्होंने देश अर्थ व्यवस्था के सुधार के लिए एक विजन दिखाया |इस विजन के अनुसार देश की तरक्की के लिए विकास में यौगदन के लिए सभी को अवसर प्रदान किया जाना जरुरी है|विनर -टेक-आल [ not when our economy is winner-take-all, but when we’re all in this together. ]के स्थान पर सभी को इसमें शामिल किया जाना चाहिए |उस समय बीजे गए बीज को सींचते हुए मिडिल क्लास के लाभार्त कार्य किये जा रहे हैं|इसी विजान को २००८ के चुनावी अभियान में भी दोहराया गया था| जोर्ज टाउन यूनिवर्सिटी [Georgetown University ]ओसवतोमिए [ Osawatomie, Kansas ] में अपने भाषणों में इसे जीवित रखा है |क्नोक्स कालेज+जोर्ज टाउन यूनिवर्सिटी+ओसवतोमिए में दिए प्रेजिडेंट के भाषणों से यह बात साबित हो जाती है कि पहले दिन से ही प्रेजिडेंट ने मिडिल क्लास के उत्थान के साथ देश कि अर्थ व्यवस्था को जोड़ने का जो विजन दिखाया था उस दिशा में आज भी कार्य हो रहे हैं | प्रेजिडेंट के वरिष्ठ सलाहकार डान प्फ़ेइफ़्फ़ेर [ Dan Pfeiffer ] के अनुसार प्रेजिडेंट ओबामा आज कल इस अभियान की सफलता के लिए अपनी स्पीच /भाषण तैयार करने में जुटे हुए हैं और ,बुधवार [ Wednesday, ]से, अपने इस विशेष अभियान को लेकर देश भ्रमण पर भी निकलने वाले है|