Ad

Tag: LudhianaRailwayStation

वी वी आई पी कल्चर का कलंक कब खत्म होगा, कब सुविधाओं वाले अच्छे दिन आयेंगें

20150502_004[लुधियाना,पंजाब ]वी वी आई पी कल्चर का कलंक कब खत्म होगा, कब सुविधाओं वाले अच्छे दिन आयेंगें ये प्रश्न आज हर नौजवान के दिलो दिमाग में दस्तक दे रहा है| स्वतंत्र समाज के चेहरे पर बदनुमा दाग की भांति उगे इस वी वी आई कल्चर से आम जन जीवन चहुँ और त्रस्त है|
अक्सर स्टेशन के प्लेटफॉर्मो पर मजबूर यात्री कमर सीधी करते दिख ही जाते हैं |वैसे तो आजकल एयरपोर्ट्स पर भी ये नज़ारे
आम हो चले हैं लेकिन लुधियाना के रेलवे स्टेशन के तो बाहर भी यात्री लम्बी ताने दिखाई दे रहे हैं यहांतक कि वीवीआईपी गाड़ियों की पार्किंग के लिए अधिग्रहित भूमि पर भी सैंकड़ों परिवार लोट लगा रहे हैं | केंद्र सरकार को एक साल पूरा हो गया और चूंकि सरकार के भारी भरकम मंत्रियों द्वारा अपनी उपलब्धियों का बखान किया जा आरहा है ऐसे में ये पूछा जाना तो वाजिब ही है कि देश से ये वी वी आई पी कल्चर का कलंक कब समाप्त होगा? और आम नागरिक को आम सुविधा वाले अच्छे दिन नसीब होंगें?? अगर जवाब नहीं आया तो ये बर्थ डे गिफ्ट तो है ही