Ad

Tag: m s dhoni man of the match

भारत ने चेन्नई टेस्ट में आस्ट्रेलिया को ८ विकेटों से करारी हार दी:धौनी बने मैन ऑफ द मैच

भारतीय क्रिकेट टीम आज चेन्नई टेस्ट में आस्ट्रेलिया को ८ विकेटों से करारी हार दी |आर अश्विन के १२ विकेट और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के २२४ रनोंकी बदौलत इस बड़ी जीत के साथ भारत ने चार मैचों की इस सीरीज में १ -० की बढ़त हासिल कर ली है|
एम् ऐ चिदम्बरम स्टेडियम में धोनी को उनके पहले दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. अश्विन के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ३८० रनों पर समेटने के बाद धोनी (२२४ ) और विराट कोहली (१०७ ) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में ५७२ रन बनाए|.
इस तरह पहली पारी के आधार पर १९२ रनों की बढ़त हासिल की| भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी २४१ रनों पर समेट दिया|
अश्विन ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट लिए| रविंदर जडेजा ने भी तीन विकेट झटके | अपना १०० वां टेस्ट खेल रहे स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने भी दो विकेट्स चटखाए |
मैच के पांचवें दिन भारत को ५० रनों का लक्ष्य मिला| जिसे उसने मुरली विजय (६ ) और वीरेंद्र सहवाग (१९ ) के विकेट खोकर हासिल कर लिया. सहवाग ने अपनी २३ गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए.
अपना पहला टेस्ट खेल रहे आस्ट्रेलिया के हेनरिक्स ८१ रनों पर नाबाद रहे जबकि लियोन ११ रन बनाकर आउट हुए. लियोन ने ७७ गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया|
पहली पारी में भी अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने वाले हेनरिक्स ने अपनी १४८ गेंदों की नाबाद पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए.

पाकिस्तान और भारत में खेले गए तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में रौंगटे खड़े करने वाला इंटरेस्ट लौटा:India won match ,lost series

:India won match But lost series To Pakistan

क्रिकेट के मैदान में भी पारंपरिक प्रतिद्वंदी पाकिस्तान और भारत में खेले गए तीसरे वनडे मैच में खेल का पुराना रोमांच और इंटरेस्ट लौट आया| भारतीय बल्ले बाजों ने जीत को तश्तरी में सजा कर पाकिस्तान के बल्ले बाजों के समक्ष परौसी तो जरूर मगर भारतीय बल्ले बाजों ने वोह सजी सजाई तश्तरी छीन कर जीत अपने नाम कर ली||भारत के शुरुआती बल्ले बाजों ने पहले तो पाकिस्तान के बल्ले बाजों के हाथों को रौका तो उसके बाद के गेंद बाजों ने सभी विरोधी पेवेलियन भेज दिए | कसी हुई बालिंग के साथ फील्डिंग भी सराहनीय रही| मैन आफ दी सीरीज नासिर जमशेद और मैन आफ दी मैच धोनी रहे|दोनों टीमे पूरे निर्धारित ५० ओवर्स नहीं खेल पाई| सीरीज के तीसरे व अंतिम इस वनडे मैच में भारत ने सात गेंद शेष रहते चिर-प्रतिद्वंद्वी पाक की पूरी टीम समेटते हुए 10 रनों की रोमांचक जीत हासिल कर ली। पाक 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रहा।
पहले बैटिंग करते हुए धोनी के धाकड़ एक के बाद एक धडाम होते गए| टास जीत कर पहले बल्ले बाज़ी करने उतरे भारत के बल्लेबाज़ 167 रनों पर ऑलआउट हो गए |भारत इस सीरीज में पाकिस्तान से पहले ही 2 वनडे मैच हार चुका है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 36 रन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सईद अजमल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एतिहासिक फ़िरोज़ शाह कोटला के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत ही खराब रही। 5वें ओवर में रहाणे केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। रहाणे को मोहम्मद इरफान की गेंद पर विकेट के पीछे कामरान अकमल ने लपका।रहाने को वीरेंदर सहवाग के स्थान पार लाया गया है| गौतम गंभीर भी ज्यादा न टिक सके और केवल 15 रन बना पाए। गंभीर को भी इरफान की गेंद पर उमर अकमल ने कैच किया। विराट कोहली और गौतम गंभीर होम पिच पर कुछ खास नहीं कर पाए|
विराट कोहली ने एक बार फिर भारतीय फैन्स को निराश किया और 7 रन पर आउट हो गए। कोहली को जुनैद खान की गेंद पर यूनिस खान ने कैच किया। युवराज ने 4 चौके लगाए लेकिन 23 रन से ज्यादा नहीं बना पाए। युवराज को मोहम्मद हफीज ने बोल्ड कर दिया।
सुरेश रैना ने टिकने की कोशिश की और 60 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 31 रन बनाए। रैना को सईद अजमल ने बोल्ड कर दिया। रैना के बाद अगली गेंद पर अश्विन को सईद अजमल ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
धोनी ने भी काफी टिकने की कोशिश की और 55 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 36 रन बनाए। लेकिन धोनी को उमर गुल की गेंद पर उमर अकमल ने लपक लिया। पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए विश्वकप सेमीफाइनल के बाद पहली बार भारतीय सरजमीं पर वनडे में धोनी आउट हुए।
भुवनेश्वर कुमार को 2 रन के निजी स्कोर पर सईद अजमल ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। 5 रन बना चुके इशांत शर्मा को सईद अजमल ने अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। रवींद्र जडेजा ने 39 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। उन्हें सईद अजमल की गेंद पर उमर अकमल ने कैच किया। नए खिलाड़ी शमी अहमद 5 गेंद खेलकर एक भी रन नहीं बना सके और नॉटआउट रहे।
पाकिस्तान की तरफ से सईद अजमल ने 5 विकेट चटकाए। मोहम्मद इरफान को 2 विकेट मिले। जुनैद, उमर गुल और मोहम्मद हफीज को 1-1 विकेट मिले।
भारतीय टीम ने दो बदलाव करते हुए वीरेंद्र सहवाग की जगह अजिंक्य रहाणे और अशोक डिंडा की जगह शमी अहमद को मौका दिया है। शमी का यह पहला वनडे इंटरनैशनल मैच है। पाकिस्तान ने एक बदलाव करते हुए अजहर अली की जगह उमर अकमल को टीम में शामिल किया है।
पाकिस्तान की टीम को मेरठ के भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 3 रन के कुल योग पर पहला झटका दिया। उन्होंने खेल के तीसरे ओवर में कामरान अकमल को बगैर खाता खोले पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद सातवें ओवर में भुवनेश्वर ने यूनुस खान को भी छह रन के निजी योग पर बोल्ड कर दिया।भुवनेश्वर ने १० ओवरों में मात्र ३१ रन देकर २ विकेट्स चटकाए |तेज गेंदबाज शमी अहमद ने इस मैच से अंतरराष्ट्रीय करियर का जबर्दस्त आगाज किया और पहले ही मैच में 10 ओवर में चार मेडन के साथ मात्र 23 रन देकर एक विकेट झटका।इशांत ने ३ विकेट्स अपने नाम किये