Ad

Tag: maha kumbh

हाई कोर्ट के प्रतिबन्ध के बावजूद संगम में डुबकी लगाने के लिए दबंग आई पी एस नवनीत सिखेड़ा के खिलाफ जांच के आदेश

महा कुम्भ में आखरी शाही स्नान पर्व में वी आई पी भी अपने पाप धोने या पुन्य कमाने संगम [गंगा+जमुना+सरस्वती] जी में डुबकी लगाने पहुँच गए| गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शाही स्नान पर्व पर वी आई पी के स्नान पर पाबंदी लगाई हुई है|संभवत शाही स्नान के लिए लोग नंगे पैर पैदल ही तट तक आते हैं इसीलिए कर स्वर वी आई पी के आगमन पर पाबंदी लगाई गई है| ऐसे में अगर हाई कोर्ट के आदेशों को धत्ता बता कर सरकारी कार लेकर संगम तट पर पहुँचने वाला स्वयम नवनीत सिखेड़ा जैसा कर्तव्यनिष्ठ +कड़क वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी हो और वह सत्ता रूड दल का नजदीकी भी हो तो बवाल मचना लाजमी ही था|कार से प्रतिबंधित छेत्र पर पहुँच कर फिर नाव पर सवार होकर बीच संगम तक गए और स्नान किया| सो मीडिया ने इसे हाथों हाथ ले कर टी आर पी बटौरी| अपनी तरफ मीडिया के कैमरों का मुह अपनी तरफ देख कर उन्होंने हाई कोर्ट के आदेशों के विषय में अज्ञानता जाहिर की और दुपट्टे से अपना मुह ढक कर पैदल ही अपनी गाड़ी तक गए | महा कुम्भ मेला मंत्री आज़म खान ने बात को आगे बढने से रोकने के लिए हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जांच के आदेश तत्काल दे दिए हैं|