Ad

Tag: Minister of Road Transport & Highways and Shipping

चेक डैम द्वारा सरंक्षित जल से खेतों में उत्पादकता तीन गुना बढ़ेगी:नितिन गडकरी

जल संरक्षण के लिए देश में चेक डैम बनाये जायेंगे | सड़क परिवहन तथा राजमार्ग, शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार देशभर में चेक डैमों का निर्माण कर जल संरक्षण को उच्‍च प्राथमिकता देगी।उन्होंने कहा कि‍ गांवों के वि‍कास के लि‍ए पानी मुहैया कराना बहुत जरूरी है| और उन्‍होंने इस बात की ओर भी ध्‍यान दि‍लाया कि‍ आजादी के 65 साल के बाद भी भारत के अधि‍कतर गांवों में जल का अभाव है या दूषि‍त जल मि‍लता है। उन्‍होंने कहा कि‍ भारत की नदियों की सफाई के सभी प्रयास कि‍ए जाएंगे और उनका मंत्रालय गंगा और यमुना नदियों के लि‍ए रोड मैप तैयार करने की प्रक्रि‍या में है।
नदियों के पुनरूद्धार पर दो दिन की राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए उन्‍होंने बताया कि जल संरक्षण प्रणाली से पानी मि‍लने पर खेतों में उत्‍पादकता तीन गुणा बढ़ जाएगी। इसके अलावा करीब 50 लाख युवा लोगों को रोजगार मि‍लेगा + गरीबी दूर करने में सहायता मि‍लेगी।
श्री गडकरी ग्रामीण वि‍कास, पंचायती राज एवं पेय जल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय के भी प्रभारी है। उन्‍होंने खासकर बंजर भूमि‍ पर प्रौद्योगि‍की का अधि‍कतम उपयोग करते हुए छोटी परि‍योजनाओं की आवश्‍यकता पर बल दि‍या। मंत्री ने कहा कि‍ बड़े बॉंधों में न केवल बड़ी पूंजी लागत आती है बल्‍कि‍ इनमें भूमि‍ अधि‍ग्रहण, वि‍स्‍थापन और समय पर पूरा करने की बाध्‍यता जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है।
गडकरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि‍ जल परि‍योजनाओं के कार्य नि‍ष्‍पादन में देरी तथा भ्रष्‍टाचार को सहन नहीं कि‍या जाएगा और लेखांकन एवं सामाजि‍क आर्थि‍क प्रभाव आकलन के अलावा कार्य आदेश के लि‍ए ई-टेंडर तथा सेटलाइट आधारि‍त नि‍गरानी की जाएगी।
श्री गडकरी के अनुसार आगामी वर्षों में 01 लाख कि‍लोमीटर राजमार्ग का नि‍र्माण कि‍या जाएगा तथा 200 करोड़ पेड़ सड़कों के कि‍नारे लगाए जाएंगे। इसमें परि‍योजना के साथ मनरेगा को जोड़ा जाएगा और इससे करीब 30 लाख युवाओं को रोजगार हासि‍ल होगा।
पहले, श्री गडकरी ने श्री गोपीनाथ मुन्‍डे को भावभीनी श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की जि‍न्‍होंने ग्रामीण वि‍कास मंत्री के तौर पर नदियों पर कार्यशाला की कल्‍पना की थी कि‍न्‍तु दि‍ल्‍ली में दु:खद सड़क हादसे में उनका नि‍धन हो गया।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Road Transport & Highways and Shipping, Shri Nitin Jairam Gadkari addressing at the inauguration of two days National Conference on Regeneration of Rivers, in New Delhi on June 13, 2014.