Ad

Tag: MinorityWaqfBoard

अल्प संख्यक कल्याण के लिए वक्‍फ मुतवल्ली अब राज्‍य वक्‍फ बोर्डों को वक्फ की सालाना रिपोर्ट देंगे

अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय के आदेशनुसार वक्‍फ मुतवल्ली राज्‍य वक्‍फ बोर्डों को वार्षिक रिपोर्ट देंगे| केन्‍द्रीय वक्‍फ परिषद द्वारा तैयार रूपरेखा के अनुसार मुतवल्ली यह रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे |
केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री डॉक्‍टर नजमा हेपतुल्‍ला ने २४ जून को केन्‍द्रीय वक्‍फ परिषद की 67वीं बैठक की अध्‍यक्षता की |
केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक मामलों की मंत्री डॉक्‍टर नजमा हेपतुल्‍ला की अध्‍यक्षता में आहत केन्‍द्रीय वक्‍फ परिषद की इस 67वीं बैठक में परिषद ने देश में राज्‍य वक्‍फ बोर्ड के प्रभावकारी तरीके से काम करने से जुड़े महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
परिषद ने वक्‍फ से जुड़े मुद्दों पर गहराई से विचार-विमर्श करने के पश्चात प्रबंधन के लिए फैसला किया कि –
-[१]वक्‍फ (संशोधन) अधिनियम, 2014 के सभी प्रावधानों को राज्‍य सरकारों द्वारा लागू किया जाए।
-[२]वक्‍फ संस्‍थानों को सुग्राही बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाना।
-[३]केन्‍द्रीय वक्‍फ परिषद द्वारा तैयार रूपरेखा के अनुसार मुतवल्ली राज्‍य वक्‍फ बोर्डों को वार्षिक रिपोर्ट देंगे।
[४]परिषद के सदस्‍य अपने संबद्ध राज्‍यों के वक्‍फ बोर्डों का दौरा करेंगे और रिपोर्ट देंगे।
-[५]परिषद तकनीकी संस्‍थानों के जरिए समुदाय के बीच शिक्षा के विकास को प्रोत्‍साहन देगी।