Ad

Tag: MMTC

अरहर[तूर ]की इम्पोर्टेड दाल 15 अक्टूबर, से दिल्ली में मिलेगी

[नई दिल्ली]अरहर [तूर ]की इम्पोर्टेड दाल 15 अक्टूबर, 2015 से मिलेगी
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय, खाद्य और सार्वजनिक वितरण द्वारा जारी की गई इस जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित केन्द्रीय भंडारों में आयातित अरहर दाल 15 अक्टूबर, 2015 से मिलने लगेगी
आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतों एवं उपलब्धता पर गठित अंतर-मंत्रालय समिति ने आज यहां दालों एवं प्याज की कीमतों तथा उपलब्धता का जायजा लिया। उपभोक्ता मामलों के विभाग में सचिव ने इस समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
केन्द्रीय भंडार ने तूर (अरहर) दाल के संबंध में सूचित किया कि दिल्ली स्थित उसकी दुकानों में आयातित दाल को 15 अक्टूबर, 2015 से उपलब्ध कराने के लिए सारे इंतजाम कर दिए गए हैं। ‘सफल’ भी इस सप्ताह के आखिर तक अपनी दुकानों के जरिए दाल की बिक्री करने लगेगी।
आयातित दाल को अन्य राज्यों को भी उनकी जरूरतों के हिसाब से आवंटित किया जा रहा है। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु को इसका आवंटन किया जा चुका है।
समिति को यह भी सूचना दी गई कि 2000 एमटी और अरहर दाल के आयात के लिए एमएमटीसी द्वारा निविदाएं आमंत्रित की गई है। इसके लिए बोली 16 अक्टूबर, 2015 को खुलेगी। इसके लिए सफल बोली लगाने वाले को नवंबर 2015 तक भारतीय बंदरगाहों पर अरहर दाल का वितरण सुनिश्चित करना होगा।
समिति का यह भी मानना है कि घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही स्तरों पर आवश्यक खाद्य जिंसों की उपलब्धता एवं मांग का आकलन करने के कार्य में जिंसों से जुड़ी किसी स्वतंत्र विशेषज्ञ एजेंसी को भी शामिल किया जा सकता है।
इस बैठक में कृषि विभाग,एमएमटीसी, मदर डेयरी और केन्द्रीय भंडार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।