Ad

Tag: MumbaiNews

डॉ अम्‍बेडकर के ५९वें महापरिनिरवाण दिवस पर देश भर में भावभीनी श्रद्धांजलि :मुंबई में स्मारक बनेगा

[नई दिल्ली,मुंबई]भारत के सविंधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर को उनके महापरिनिरवाण दिवस पर देश भर में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई |डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की आज ५९ वां महापरिनिरवाण है|इस अवसर पर मुंबई में भव्य स्मारक बनाने के लिए प्रतिबद्धता को भी दोहराया गया |
[१] भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने डॉ बी आर अम्‍बेडकर के महापरिनिरवाण दिवस पर श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि “मैं डॉ बाबा साहेब अम्‍बेडकर को नमन करता हूं। राष्‍ट्र के प्रति उनका योगदान बहुमूल्‍य और उल्‍लेखनीय है। वे ऐसे व्‍यक्‍ति थे जो समय से आगे चला करते थे। सामाजिक बुराईयों को दूर करने के उनके प्रयासों और उनके द्वारा शिक्षा को दिये गये महत्‍व का हम स्मरण करते हैं”। पीएम ने कहा कि डॉ अम्‍बेडकर दलितों और शोषितों की आवाज बन गये थे। उनकी सोच और आदर्श हमें समानता पर आधारित समाज बनाने में मार्ग दर्शक बने रहेंगे।
[२] महापरिनिर्वाण दिवस पर मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क के निकट उनके स्मारक चैत्यभूमि पर राज्य भर के हजारों अनुयायी पहुंचे।
चैत्यभूमि पर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े शामिल थे।
[३]महाराष्ट्र विधान भवन में और राज्य सचिवालय में दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
[4]मुम्बई में चैत्य भूमि के निकट डा. अम्बेडर के स्मृति में स्मारक बनाने का मुद्दा सरकार के विचाराधीन है। ये जमीन पूर्ववर्ती इंदू मिल की है। महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर यह फैसला किया गया है कि सरकार यहां समुचित स्मारक बनाएगी जिसके लिए राज्य सरकार के साथ परामर्श से विवरण तैयार किया जा रहा है। सरकार ने कल कहा है कि सभी कानूनी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee, the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari, the Prime Minister, Shri Narendra Modi, the Union Minister for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Shri Ram Vilas Paswan, the Secretary, Social Justice & Empowerment, Shri Sudhir Bhargava and other dignitaries paid tributes to Bodhisatva Babasaheb Dr. B.R. Ambedkar on his 59th Mahaparinirvan Diwas, in New Delhi on December 06, 2014.