Ad

Tag: NusratFatehAliKhan

सूफी कव्वाली के पाकिस्तानी गायक नुसरत फ़तेहअली खान को गूगल की डूडलांजलि

[मुंबई]पाकिस्तानी कव्वाली गायक नुसरत फ़तेहअली खान को गूगल की डूडलांजलि पाकिस्तानी कव्वाली गायक नुसरत फ़तेहअली खान के जन्मदिन पर गूगल ने बनाया डूडल|
कव्वाली को वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने वाले पाकिस्तानी गायक नुसरत फ़तेह अली खानके जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाया
मशहूर गायक के 67 वें जन्मदिन के अवसर पर गूगल ने डूडल बनाकर महान गायक को अपनी तरफ से श्रद्धांजलि दी।
डूडल में ‘सांवरे’ के गायक अपना बाएं हाथ उठाए हुए हैं जो गूगल की वर्तनी में अंग्रेजी के ‘एल’ हिज्जे को दर्शा रहा है।
प्रतिष्ठित कव्वाली गायक का जन्म पाकिस्तान के फैसलाबाद में 13 अक्तूबर 1948 को हुआ था। उन्होंने ही सूफी कव्वाली को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।
खान की मृत्यु 17 अगस्त 1997 को दिल का दौरा पड़ने के कारण महज 48 साल की उम्र में हो गई थी।
‘अल्लाह हो’, ‘आफरीन आफरीन’, ‘तेरे बिन नहीं लगता’, ‘किन्ना सोहना’ और ‘सांनू एक पल चैन न आवे’ खान की मशहूर कव्वालियां हैं।
‘धड़कन’, ‘कच्चे धागे’, ‘और प्यार हो गया’, और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नुसरत ने कई हिट गाने दिए।गुरु नानक की वाणी को अपनी आवाज में गाकर उन्होंने अनेकों श्रोताओं को मदहोश किया