Ad

Tag: Okhla and badarpur constituencies

“आप” ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ओखला से इरफ़ान उल्ला खान और बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा को टिकेट्स दिए

आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ओखला और बदरपुर विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है|
आप पार्टी ने आज राजनैतिक एक्टिविस्ट इरफ़ान उल्ला खान को ओखला विधानसभा से और बदरपुर से समाज सेवी नारायण दत्त शर्मा के नामों की घोषणा की है|
आप पार्टी ने बताया कि ओखला से पार्टी के उम्मीदवार इरफ़ान उल्ला खान जेपी आन्दोलन में भी सक्रिय रूप से शामिल थे. छात्र राजनीति से निकले इऱफान उल्लाह खान अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं. इंदिरा गांधी ने जब अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी को मिले माइनॉरिटी कैरेक्टर को भंग कर दिया तो बतौर छात्र संघ अध्यक्ष इन्होंने उस आदेश के खिलाफ आंदोलन छेड़ा और युनिवर्सिटी का माइनॉरिटी कैरेक्टर वापस दिलाया. लोकदल के टिकट पर एक बार विधानसभा चुनाव और जनता दल के प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. वर्तमान में जामिया नगर कॉर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष हैं|
बदरपुर से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार नारायण दत्त शर्मा की छवि बदरपुर के लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहने वाले व्यक्ति की बताई गई है| क्षेत्र में होने वाले सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं. जनलोकपाल आंदोलन से शुरू से जुड़े रहे हैं. पार्टी के गठन के बाद भी सभी आंदोलनों-प्रदर्शनों में सक्रिय रूप से योगदान देते रहे हैं.
गौरतलब है कि इस सूची के साथ आम आदमी पार्टी ने 47 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इसके अलावा 9 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की शर्टलिस्ट ज़ारी की जा चुकी है|