Ad

Tag: one million documents

नए साल में असान्जे की विकिलीक्स विश्व में खलबली मचाएगी:WikiLeaks again Equiped with 10 Lakhs Documents

Julian असान्जे

अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक कर विश्व भर में खलबली मचाने वाली वेबसाइट विकिलीक्स अगले साल[२०१३] 10 लाख दस्तावेज जारी करेगी जिससे विश्व के सभी देश प्रभावित होंगे। जाहिर है की इससे भारत भी प्रभावित होगा| वेब साईट के संस्थापक जूलियन असांजे ने चार महीनो के बाद गुरुवार को लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास की बालकनी से जारी अपने ‘क्रिसमस संदेश’ में यह घोषणा की। गौरतलब है कि श्री असांजे ने स्वीडन प्रत्यर्पन से बचने के लिए पिछले छह महीने से इक्वाडोर के दूतावास में शरण ली हुई है। उन्होंने कहा कि बातचीत के दरवाजे अभी खुले हुए हैं। उन्होंने यहां इकट्ठा हुए करीब 100 समर्थकों के सामने कहा, ‘अगला साल भी पिछले साल की तरह व्यस्त होगा। विकिलीक्स के पास जारी करने के लिए पहले से ही 10 लाख से अधिक दस्तावेज मौजूद हैं, ऐसे दस्तावेज जिनसे विश्व के सभी देश प्रभावित होंगे,[रिपीट ] विश्व के सभी देश।’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कंप्यूटर हैकर असांजे ने उन्हें शरण देने के लिए इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरिया का आभार प्रकट किया। असांजे ने कहा, ‘सच्चा लोकतंत्र व्हाइट हाउस या कैमरे नहीं हैं, सच्चा लोकतंत्र सच्चाई के साथ लैस होकर तहरीर से लंदन तक खड़े लोगों का विरोध है। इक्वाडोर के राजूदत की ओर से जारी बयान में असांजे को समर्थन जारी रखने की बात कही गई। असांज बलात्कार और यौन हिंसा के आरोप में स्वीडन प्रत्यार्पित किए जाने से बचने के लिए इक्वेडर के दूतावास मे शरण लिए हुए है जहां उन्हें छह महीने पूरे हो गए हैं.हालांकि इन आरोपों को खारिज किया है| असांज ने ये भी कहा कि ‘उनके दरवाज़े हमेशा बातचीत और समझौता करने के लिए खुले हैं.’इसी बालकनी से 19 अगस्त को लोगों को संबोधित करने के बाद ये उनका पहला भाषण था
ऑस्ट्रेलिया के नागरिक एवं पूर्व कंप्यूटर हैकर असांजे ने इक्वाडोर के राष्ट्रपति रफेल कोरया का उन्हें शरण देने और अमेरिकी और लंदन जैसे प्रभावशाली देशों का सामना करने के लिए शुक्रिया अदा किया।