Ad

Tag: P V VNL

बिजली विभाग के अधिकारीयों एसी से बाहर निकलो और बेतहाशा कटौती से बेहाल जनता का दर्द देखो:भाजपा इसे मुद्दा बनायेगी

बिजली विभाग के अधिकारीयों एसी से बाहर निकलो और बेतहाशा कटौती से बेहाल जनता का दर्द देखो:भाजपा इसे मुद्दा बनायेगी

बिजली विभाग के अधिकारीयों एसी से बाहर निकलो और बेतहाशा कटौती से बेहाल जनता का दर्द देखो:भाजपा इसे मुद्दा बनायेगी

आप लोग तो मजे से एयर कंडीशनरों[ ]ऐ सी में बैठे हो और जनता बेचारी बेहताशा बिजली कटौती से बेहाल है|भाजपा ने बिजली अधिकारियों को घेरा और ये ताने सुनाये |भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल+ विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने शनिवार को पीवीवीएनएल एमडी समेत तमाम आलाधिकारियों को एसी से बाहर निकलकर जनता का दर्द देखने की नसीहत दी। चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न का आरोप लगाया गया । सांसद ने जल्द व्यवस्था नहीं सुधारने पर बिजली अधिकारियों को बंधक बनाने तथा सड़क पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल+ कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल+दक्षिण विधायक रवींद्र भडा़ना+ महापौर हरिकांत अहलूवालिया+महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, क्षेत्रीय मंत्री कमल दत्त शर्मा+ कार्यकर्ता पीवीवीएनएल के एमडी विजय विश्वास पंत से मुलाकात करने पहुंचे। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मंडल मुख्यालय पर आठ से दस घंटे की कटौती की जा रही है जबकि इससे कम राजस्व देने वाले जिलों को बीस से बाइस घंटे बिजली दी जा रही है। बेहताशा बिजली कटौती से शहर में हाहाकार मचा हुआ है। न पानी मिल रहा है और न बच्चे पढ़ाई कर पा रहे हैं। विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि 80 % राजस्व देने वाली कालोनियों में विजिलेंस टीम छापेमारी करती हैलेकिन जिन इलाकों में 80 फीसदी बिजली चोरी है वहां पर विभागीय अधिकारी फटकते भी नहीं हैं। एमडी के नाम ज्ञापन में चेताया कि अगर एक-दो दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन को मजबूर होंगे। इस दौरान राजकुमार मुन्ना, मुकेश सिंघल, वीनस शर्मा, ललित नागदेव, कुसुम गोस्वामी,आदि भी मौजूद रहे।