Ad

Tag: Para-Military Forces

२१४ करोड़ रूपये की नकली भारतीय करेंसी,पांच सालों में पकड़ी और की गई जब्त

[नई दिल्ली]१८३ करोड़ रूपये की भारतीय नकली करेंसी, चार सालों में जब्त, हुई लेकिन चलन में कुल नकली रकम के विषय में सरकार के पास कोई जानकारी नहीं है यदपि आर बी आई +वित्त एवं गृह मंत्रालय+सुरक्षा गुप्तचर एजेंसियां+नकली करेंसी के चलन को रोकने में लगी हैं
२०१० से २०१३ तक १८३ करोड़ रूपये नकली जब्त किये जा चुके हैं इसके आलावा जाते साल में ३०.८८ करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB)की रिपोर्ट के अनुसार बीते पांच वर्षों के दौरान २१४ करोड़ नकली रुपये पकडे जा चुके हैं |इस नकली रकम की स्मगलिंग रोकने के लिए सरकार अनेक प्रयास कर रही है |टेरर फंडिंग & फेक करेंसी सेल (TFFC) और एक विशेष कोऑर्डिनेशन ग्रुप का गठन किया जा चुका है|इसके अलावा सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर लेज़र वाल औअर पर मिलिट्री फोर्सेज को मजबूत किया जा रहा है
गृह राज्य मंत्री हरि भाई पारथीभाई चौधरी ने राज्य सभा में कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ल के प्रश्न के उत्तर मेंनिम्न जानकारी उपलब्ध कराई
SL. No======ईयर ==========पकड़े गए टोटल नोट्स ==============================इनकी फेस वैल्यू
1.==========2010==========549642========================================24.00 Crores
2==========2011==========601219=========================================27.09 Crores
3.=========2012===========927789========================================46.24 Crores
4.=========2013===========847184========================================42.91 Crores=======183.15 Crores
5.=======2014 ( सितम्बर -२०१४ )===610662====================================30.88 Crores