Ad

Tag: PlasticNotes

दस रूपये मूल्य वर्ग के एक अरब प्लास्टिक नोट शुरू किए जाएंगे:Plastic Notes

केंद्र सरकार ने दस रूपये मूल्य वर्ग के प्लास्टिक के नोट चलाने का फैसला किया
वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीना ने आज लोकसभा में सदस्यों के सवालों के जवाब में बताया कि 10 रूपये मूल्य वर्ग के प्लास्टिक के नोट को सर्कुलेशन में लाने का निर्णय लिया गया है । 10 रुपये मूल्यवर्ग के प्लास्टिक के नोट आरंभ करने के इस निर्णय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भौगोलिक और जलवायु विविधता के अनुसार इसके प्रायोगिक परीक्षण के लिए चुने गए पांच शहरों में 10 रुपये मूल्यवर्ग के एक अरब प्लास्टिक नोट शुरू किए जाएंगे। ये शहर हैं
[१]कोच्चि
[२] मैसूर
[३] जयपुर
[४]शिमला
[५] भुवनेश्वर।
इस प्रायोगिक परीक्षण को वर्ष 2014 की दूसरी छमाही में आरंभ किए जाने की संभावना जताई गई है।