Ad

Tag: POLICE UNIFORM

पुलिस की गाडी पर बदमाशों ने की फायरिंग :२ बदमाश पकडे ३ फरार

[मेरठ] बीती देर रात एक क्वालिस कार में सवार हथियारबंद करीब आधा दर्जन बदमाशों ने गोलीबारी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलीबारी वरिष्ठ पोलिस अधिकारी की गाड़ी पर की गयी थी। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की तो पुष्टि की गई है मगर पोलिस की गाडी पर फायरिंग की बात से इनकार किया गया है। बाद में मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने क्वालिस कार की घेराबंदी की तो बदमाश जंगल में कार छोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दो बदमाशों को दबोच लिया। उनके तीन साथी मौके से फरार होने में सफल हो गए।
सूत्रों के अनुसार देर रात करीब डेढ़ बजे मेरठ़.दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी। इसी बीच एक क्वालिस कार वहां से गुजरी। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। पुलिस पर हमले की सूचना पर डी आई जी / एसएसपी क़े सत्यनारायण ने भी मौके पर पहुंच कर बदमाशों की कार का पीछा किया

यूं पी पोलिस की वर्दी के किस्से आम हुए :Police Uniform Questioned

यूं पी पोलिस की वर्दी के किस्से आम हुए :Police Uniform Questioned

उत्तर प्रदेश की पोलिस के साथ अब पोलिस की वर्दी के किस्से भी आज कल मीडिया की सुर्खियाँ बटोरने लग गए है|अभी एक सिपाही द्वारा मात्र दो किलो सेब और अमरुद के लिए अपनी वर्दी उतर कर गिरवी रखने का मामला ठंडा भी नही पड़ा है किअब हेड कांस्टेबिल की वर्दी फाड़े जाने से वर्दी की धमक पर प्रश्न चिन्ह लगाने स्वाभाविक हैं|
मेरठ के मेडिकल कालेज[एल एल आर एम्] के पास शराब के नशे में धुत दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने वहां पहुंचे हेड कांस्टेबल की वर्दी तक फाड़ डाली।
लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के पास बांस-बल्ली की दुकान है। वहां ३१ दिसंबर पूर्वाह्न नशे में धुत दो युवक पहुंचे और उत्पात मचाने लगे। दुकानदार ने उन्हें रोका तो वे भिड़ गए। जिससे वहां भीड़ लग गई। इसी दौरान वहां पहुंचे मेडिकल थाने के हेड कांस्टेबल ने शराबियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी वर्दी फाड़ डाली। इसकी जानकारी पाकर मेडिकल थाने की पुलिस वहां पहुंची और उन्हें थाने ले आई। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भिजवा दिया। एसओ मेडिकल ने बताया कि आरोपी राजेंद्र निवासी जागृति विहार और मनोज मुरलीपुर गांव भावनपुर निवासी है।
अब स्वयम सिपाही अपनी वर्दी गिरवी रखने लगा है ऐसे उसकी वर्दी की कीमत दूसरा कैसे आंक सकता है|शायद इसीलिए अब वर्दी फटने भी लग गई है|बात फ़िल्मी है मगर गौर करने लायक है राउदी राठोड फिल्म में सिपाही की वर्दी की बेल्ट में उलझ कर एक बदमाश मारा जाता है तब नायक इन्स्पेक्टर अक्षय कुमार कहता है कि सिपाही की वर्दी भी अपना फर्ज़ निभाती है|जिस वर्दी को देख कर बदमाशों के हौसले पस्त होने चाहिए अब उसी वर्दी को गिरवी रखने और फटने तक कि नौबत आ गई है| दिल्ली में बस गैंग रेप से उपजे आक्रोश ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं इनमे से एक पोलिस की कार्यप्रणाली भी है इसीलिए समय रहते सबसे पहले वर्दी की क्रीज बना कर रखनी होगी