Ad

Tag: prasant sukul

ड्रीम लाइनर ७८७ के प्रति भारतीय नागरिक विमानन मंत्रालय का ड्रीम अभी तक नहीं टूटा:Boeing 787 Dream Liner


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

ड्रीम लाइनर ७८७ के प्रति भारतीय नागरिक विमानन मंत्रालय का ड्रीम अभी तक नहीं टूटा

का एक चीयर लीडर

ओये झाल्लेया देखा हसाड़े चौधरी अजित सिंह का कमाल ओये हसाड़े ड्रीम लाइनर अच्छे खासे हवा में परवाज़ कर रहे हैं इस पर भी सुरक्षात्मक कारणों से 787 ड्रीमलाइनर के जहाज़ों की जाँच शुरू करवा दी है| बेशक ईंधन लीक करने,+कॉकपिट की खिड़की के शीशे में दरार आ जाने+ ब्रेक की समस्याएँ + बिजली के कुछ उपकरणों में आग लग जाने जैसी परेशानियाँ सामने आई हैं और . जापान और अमेरिका में इन जहाजों का बेडा गर्क हो रहा है मगर हसाड़े मुल्क में खरीदे गए ५ ड्रीम लाइनर तो हवा से बातें करते ही रहेंगे | ऐ टी ऍफ़ की २०% की बचत होती रहेगी|

झल्ला

ओ चतुर सुजाण जीइस समय लगभग ५० ड्रीम लाइनर्स हवा में हैं|जिसमे से सबसे ज्यादा[१७+७] जापान में है उसके बाद अमेरिका में ६ और उसके बाद भारत का नंबर आता है|पहले वाले दोनों उपभोक्ताओं ने अपने निवेश की परवाह नहीं करते हुए भी इन ड्रीम लाइनर्स को हैन्गेर्स में हैंग करने का निर्णय ले लिया है |अमरीका में फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़एए)[फा] ने अमरीकी विमान कंपनियों को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की उड़ानें कुछ समय के लिए बंद करने के लिए कहा है.|इस जहाज़ की निर्माता कम्पनी बोईंग के शेयर भी लगभग ३% गिर रहे है | कम्पनी आपकी कोई बात सुन नहीं रही | जहाज़ों की डिलीवरी में लगातार विलम्ब किया जा रहा है यहांतक की बीते साल के मार्च में कम्पनी ने आपके मंत्रालय के अधिकारी प्रशांत सुकुल को लेट डिलीवरी की एवज में मुआवजा देने से मना कर दिया था \फिर भी आपका इस लाइनर के प्रति ड्रीम नही टूटा और आप हो के वाटर कैनन से सलूट दिए जा रहे हो| झल्लेविचारानुसार आपका ड्रीम लाइनर प्रेम अब तो वाकई किसी अनहोनी के घटने का संकेत देने लगा है| में ठीक हूँ या क्या में ठीक हूँ?