Ad

Tag: Presidency

शिक्षण संस्थाओं में हंगामों की खबरों के बीच जाधवपुर की छात्राओं ने ई-कचरा पुन:चक्रण अभियान शुरू किया

[कोलकाता]शिक्षण संस्थाओं में हंगामों की खबरों के बीच जाधवपुर की छात्राओं ने ई-कचरा पुन:चक्रण अभियान शुरू किया शिक्षण संस्थाओं से आये दिन आ रही हंगामों की खबरों के बीच जाधवपुर विश्वविद्यालय से राहत भरी खबर भी आई है |छात्राओं के एक ग्रुप ने ई-कचरा पुन:चक्रण अभियान शुरू किया है| कोलकत्ता के प्रेसीडेंसी +मुंबई के ऍफ़टीआईआई और दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया आदि से आये दिन हंगामों +असंतोष की खबरे आ रही हैं ऐसे में एक ग्रूप द्वारा एनवायरनमेंट सुरक्षा के लिए उठाया गया एक छोटा सा कदम भी सराहनीय है
जाधवपुर विश्वविद्यालय की पांच छात्राओं का एक छोटा सा समूह अपनी कक्षाओं के बीच में मिलने वाले समय में मोबाइल फोनों की खराब बैटरियां+हैडफोन +कंप्यूटर के पार्ट इकट्ठा करने निकल जाता है। छात्राओं का यह काम दरअसल ई-कचरे की बढ़ती मात्रा पर नियंत्रण के लिए चलाए जाने वाले अभियान का हिस्सा है।
रिषिका भौमिक और उनकी सहेलियां अपने परिसर में पैदा होने वाले सभी प्रकार के ई-कचरे को इकट्ठा करने और उसका पुन:चक्रण करने के अभियान पर हैं। ये छात्राएं जाधवपुर विश्वविद्यालय के कला विभाग की छात्राएं हैं।
रिषिका के अनुसार हर विभाग में ऐसा कचरा पैदा होता हैजो यहां-वहां बिखरा ना रहे। इसलिए इसे इकट्ठा करने और फिर पुन:चक्रण के लिए भेजने का अभियान शुरू किया गया है।’’

राष्ट्रपति भवन देखने के लिए पंजीकरण फीस का भुगतान ऑन लाइन ई- सुविधा से संभव

राष्ट्रपति भवन देखने के लिए पंजीकरण फीस का भुगतान ऑन लाइन ई-भुगतान सुविधा से संभव होगा
भारत का राष्ट्रपति भवन देखना हो तो पंजीकरण के लिए आवश्यक फीस का भुगतान ऑन लाइन ई-भुगतान सुविधा से किया जा सकेगा |12 वर्ष से कम उम्र के बच्‍चोंके लिए पंजीकरण निशुल्क होगा|| ई-भुगतान सुविधा की यह शुरूआत आज राष्‍ट्रपति की सचिव श्रीमती ओमिता पॉल ने की।
01 सितम्‍बर, 2013 से राष्‍ट्रपति भवन देखने के लिए साधारण पंजीकरण शुल्‍क देना होगा।
[1]. अकेले या तीस से कम के समूह से प्रति व्‍यक्ति 25 रूपये की दर से लि‍ए जाएंगे।
[2]. 30 व्‍यक्तियों के समूह से एकमुश्‍त 600 रूपये लि‍ए जाएंगे।
[3]. 30 व्‍यक्तियों से अधिक के समूह से 30 लोगों तक 600 रूपये और प्रत्‍येक अतिरिक्‍त व्‍यक्ति के लिए 25 रूपये की दर से लि‍ए जाएंगे।
4]. 12 वर्ष से कम उम्र के बच्‍चों से पंजीकरण शुल्‍क नहीं लि‍या जाऐगा।
राष्‍ट्रपति भवन को देखने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा 1 जनवरी, 2013 से शुरू की गई। अब तक 47 हजार लोग इस सुविधा से लाभ उठाकर राष्‍ट्रपति भवन देख चुके है। इसके लि‍ए पंजीकरण एक माह पहले कराया जा सकता है और सितम्‍बर, 2013 के लिए पंजीकरण इस समय खुला है।
पंजीकरण शुल्‍क का भुगतान राष्‍ट्रपति भवन के स्‍वागत कार्यालय में भी कि‍या जा सकता है।