Ad

Tag: PublicFunds

राष्ट्रपति का आईऐऐएस अधिकारियों को देश के सार्वजनिक फंडों के दुरूपयोग को रोकने का उपदेश

[नई दिल्ली]राष्ट्रपति का आईऐऐएस अधिकारियों को देश के सार्वजनिक फंडों के दुरूपयोग को रोकने का उपदेश| उन्होंने कहा कि बुनियादी मूलभूत सिद्धांत यह होना चाहिए कि कोई भी सार्वजनिक फंडों की कीमत पर अवैध रूप से लाभान्वित न हो क्‍योंकि ये फंड आम लोगों के भरोसे को प्रदर्शित करते हैं।
राष्ट्रपति ने आज मिलने आये भारतीय लेखा एवं परीक्षा के प्रशिक्षु अधिकारियों को सार्वजानिक फंडों के दुरूपयोग को रोकने का उपदेश दिया
भूटान के रॉयल ऑडिट अथॉरिटी के दो प्रशिक्षु अधिकारियों समेत भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों (2015 बैच) के एक समूह ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने भूटान के रॉयल ऑडिट अथॉरिटी के दो प्रशिक्षु अधिकारियों समेत युवा अधिकारियों का स्वागत किया।उन्होंने बताया कि औडिट विभाग का एक बेहद पुराना एवं पारंपरिक इतिहास है।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय लेखा परीक्षा+लेखा सेवा के अधिकारी लेनदेनों की निगरानी करने एवं यह देखने के लिए हैं कि उनका अनुपालन नियमों के अनुसार हों। वे सुशासन एवं कल्याणकारी सरकार प्रदान करने के एक माध्‍यम हैं।उन्हें महात्मा गांधी की तरह ऐसे सीखना चाहिए जैसे कि उन्हें हमेशा जीवित रहना है।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee with the Officer Trainees of Indian Audit and Accounts Service (IA&AS) (2015 batch) from National Academy of Audit and Accounts, Shimla, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on February 18, 2016.