Ad

Tag: RailwayStationForSadhuKiBoliyan

जम्मू के ३० गावों के लाभार्थ साधु की बोलियां में रेलवे स्‍टेशन की मांग

जम्मू कठुआ के विकास को अपने नक़्शे पर लाते हुए साधु की बोलियां में रेलवे स्‍टेशन की मांग की गई है| साधु की बोलियां में रेलवे स्‍टेशन का प्रस्‍ताव कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मामलों के राज्‍य मंत्री श्री जितेन्‍द्र सिंह ने अपनी ही सरकार को भेजा है | यह परियोजना कठुआ क्षेत्र और आसपास के 30 गांवों के लाभ के लिए होगी |यह प्रस्ताव रेल मंत्री श्री डी.वी. सदानन्‍द गौडा को भेजा गया है |
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मामलों के राज्‍य मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने पत्र लिखकर साधु की बोलियां, कठुआ के निकट में रामलीला मैदान के पीछे नया रेलवे स्‍टेशन बनाने का अनुरोध किया है।जम्‍मू कश्‍मीर के कठुआ में लोगों की लम्‍बे समय की इस की मांग के संदर्भ में श्री सिंह ने व्‍यवहारिकता अध्‍ययन और तकनीकी सर्वेक्षण का भी जिक्र किया। उन्‍होंने उल्‍लेख किया है कि यह परियोजना कठुआ क्षेत्र और आसपास के 30 गांवों के लिए लाभदायक होगी। इस आधार पर यह योजना पूरी तरह व्‍यवहारिक हैं।