Ad

Tag: ResignationOfSheilaDikshit

शीला दीक्षित क्या इस्तीफा देने के लिए ही केंद्रीय सत्ता के गलियारे में हैं ?

श्रीमती शीला दीक्षित आज केंद्रीय सत्ता के गलियारे में हैं सुबह उन्होंने गृह मंत्री से मुलाकात की और शाम को राष्ट्रपति से भेंट हैं ऐसे में सियासी अटकलों का बाजार गरम है |राजनितिक कयास लगाये जा रहे हैं कि क्या शीला दीक्षित पर इस्तीफे के लिए दबाब बनाने के लिए उन्हें भी मिजोरम ट्रांसफर किया जाएगा | गुजरात के राज्यपाल कमला बेनीवाल और महाराष्ट्र के के शंकरणन इसी मार्ग से बाहर जा चुके हैं
वर्तमान में श्रीमती दीक्षित केरल में राज्यपाल हैं उन्होंने आज सुबह [सोमवार] केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। संध्याकाल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात तय है |इन मुलाकातों को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि ट्रांसफर की लटकती तलवार से क्षुब्ध होकर ,के शङ्करणन के मार्ग पर चलते हुए , इस्तीफा दे कर सक्रीय राजनीती में लौट सकती हैं |इससे पूर्व कहा जा रहा था कि दिल्ली हारने के बाद से ही उनपर इन्क्वायरी कि तलवार लटक रही हैं जिससे बचने के लिए शीला को गोअवर्नोर बनाया गया था
गौरतलब है कि पूर्व में शीला दीक्षित इस्तीफा देने से इंकार कर चुकी हैं और आज भी उन्होंने इस्तीफे की खबर को अफवाह बताया |इसीलिए दिल्ली की पूर्व मुख्य मंत्री और वर्तमान में केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित को मिजोरम का गवर्नर बना कर इस्तीफे के लिए दबाब बनाया जा सकता है |
फोटो कैप्शन
The Governor of Kerala, Smt. Sheila Dikshit calling on the Union Home Minister, Shri Rajnath Singh, in New Delhi on August 25, 2014.