Ad

Tag: samaj vadi party

अखिलेश यादव ने चुनावी वायदे पर अम्ल शुरू कर दिया :लखनऊ में १० हज़ार लैपटाप बांटे

[लखनऊ ] कॉल्विन ताल्लुकेदार कॉलेज में आज मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी के 15 उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों के 10 हजार छात्रों को लैपटॉप बंटवा कर अपनी समाज वादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र का पालन करना शुरू कर दिया| कार्यक्रम में सीएम ने स्वयम 51 लैपटॉप अपने हाथों से बांटे। इस दौरान सीएम के साथ, शिवपाल सिंह यादव और राजेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।लैपटाप पर अखिलेश यादव के साथ पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का चित्र छापा गया है|
गौरतलब है कि चुनावी घोषणा के अनुसार वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, उप्र मदरसा शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी मान्यता प्राप्त बोर्डों से 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास कर मान्यता प्राप्त उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत सभी वर्गों के 15 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटॉप उपलब्ध कराया जाना है|
एचपी कम्पनी द्वारा सप्लाई किये जा रहे इस लैपटाप में 14 इंच आकार की स्क्रीन + हार्ड डिस्क 600 जीबी तथा रैम दो जीबी की क्षमता है डीवीडी राइडर तथा हिन्दी,अंगे्रजी एवं उर्दू भाषाओं में टाइप करने की सुविधाओं से युक्त है। सभी लैपटॉप के साथ कैरी बैग तथा यूजर मैनुअल की आपूर्ति भी की जाएगी|

:लखनऊ में १० हज़ार लैपटाप [free]बांटे

:लखनऊ में १० हज़ार लैपटाप [free]बांटे

है।

प्रो.राम गोपाल यादव ने मीडिया को यूं पी में दम और कम अपराध का लेक्चर पिलाया

[मेरठ]उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का गुणगान करने के लिए सपा महासचिव और सांसद प्रो.राम गोपाल यादव ने अपने पार्टी की सरकार के रह चुके ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन के डायलाग्स को अपने शब्दों में पिरो कर कुछ यूं पेश किया | [१]” कानून व्यवस्था के मामले में यूपी में अन्य राज्यों से बेहतर हालात हैं”।[२]अन्य कई प्रदेशों की तुलना में यूपी के हालात बहुत बेहतर है।[३] दूसरे प्रदेशों के आंकड़े गिनाते हुए दिल्ली को ढाल बनाते हुए कहा कि दिल्ली पिछले सात दिन में 20 हत्या हो चुकी हैं।[४]प्रदेश पुलिस पर जगह जगह हो रहे हमले और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में तो एंग्री यंग मैन का रूप धर कर बोले कुंडा में क्या हुआ, कुछ भी नहीं।ये सारा किया कराया मीडिया का ही है| आप लोग शांत हो जाइए सब कुछ ठीक है। न विपक्ष कुछ कह रहा है न ही हालात बुरे हैं। [५]कुंडा में सीओ की न्रिशंश हत्या के मामले में निर्दलीय विधायक राजा भैया की गिरफ्तारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, इसका जवाब सीबीआइ निदेशक देंगे।इससे पूर्व उन्होंने मीडिया से बात करने से भी इंकार कर दिया था |
गौरतलब है कि सपा की पूर्व की सरकार में टी वी पर एक विज्ञापन चलाया गया था जिसमे अमिताभ बच्चन के मुख से यह कहलवाया गया था कि

यूं पी है दम क्योंकि जुर्म है यहाँ कम

उसके बावजूद सपा सरकार से बाहर हो गई थी|
८ मार्च शुक्रवार को मेरठ बाइपास स्थित

प्रो.राम गोपाल यादव ने मीडिया को यूं पी में दम और कम अपराध का लेक्चर पिलाया

प्रो.राम गोपाल यादव ने मीडिया को यूं पी में दम और कम अपराध का लेक्चर पिलाया

के दीक्षांत समारोह में पहुंचे प्रो.रामगोपाल यादव ने पास आउट छात्रों को डिग्रियां वितरित की|
.