Ad

Tag: SecretaryHomeOfBihar

माओवादी हमले में घायल सुरक्षा कर्मियों को हेलीकाप्टर उपलब्ध नहीं कराने के आरोपों का बिहार सरकार ने खंडन किया

माओ वादी हमले में घायल हुए सुरक्षा कर्मियों को हेलीकाप्टर उपलब्ध करने में सरकार की शिथिलता के आरोपों का बिहार सरकार द्वारा खंडन किया गया और सुरक्षा कर्मियों की शहादत को मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने सलाम किया है|
बिहार सरकार के प्रधान गृह सचिव आमिर सुबहानी द्वारा जारी स्प्ष्टीकरण में बताया गया है कि ७ अप्रैलको हुए बारूदी सुरंग धमाके में घायल सी आर पी ऍफ़ और पोलिस कर्मियों को चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए तत्काल हेलीकाप्टर मुहैय्या करवा दिए गए थे|इसके बावजूद एयर फाॅर्स के हेलीकाप्टर का उपयोग होने के आरोप का बचाव करते हुए गृह सचिव ने कहा कि एयर फाॅर्स का एम् आई १७ शक्तिशाली और बड़े आकार का है इसमें एक उड़ान में चार मरीजों को लेजाने की व्यवस्था होती है इसीलिए राज्य सरकार के बजाय एयर फाॅर्स का हेलीकाप्टर एम् आई १७ को लगाया गया |
गौरतलब है कि ७ अप्रैल को ओरंगाबाद जिले के ढिबरा ठाणे के बरंडा मौड़ पर हुए बारूदी सुरंग धमाके में सी आर पी ऍफ़ और पोलिस कर्मी जख्मी हुए थे |जिन्हे चिकित्सा मुहैय्या करवाने के लिए बिहार सरकार के बजाय एयर फाॅर्स के हेलीकाप्टर एम् आई १७ का प्रयोग किया गया थाजिसकी मीडिया और राजनीती में बहुत आलोचना हुई थी |इस हमले में एक डिप्टी कमांडेंट और दो सुरक्षा कर्मी शहीद हुए हैं |इसीके बचाव में राज्य सरकार ने यह स्प्ष्टीकरण दिया है|
सी एम् नितीश कुमार ने सुरक्षा कर्मियों की शहादत पर शोक व्यक्त किया और दुखी परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है