Ad

Tag: Shrdhnjli gas agency

बिना वर्दी के श्र्धांजलि गैस एजेंसी के[एच पी] सिलेंडर ले जाने वालों पर शक होना स्वाभाविक ही है

[मेरठ]वित्तीय वर्ष बीत गया लेकिन सब्सिडी वाले सिलेंडर वितरण का तय कोटा कट ही गया |उपभोक्ताओं को वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर सिलेंडर तो दिया नही दिया गया उलटे गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं से बदसलूकी भी की गई|कचहरी पुल पर स्थित श्र्धांजलि गैस एजेंसी पर हिंदुस्तान[नीला सिलेंडर] कंपनी की गैस का वितरण होता है| यहाँ एल पी जी सिलेंडरों की होम डिलीवरी करने के बजाय एजेंसी पर ही लाईन लगवाई जाती है | और उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया जाता है |

बिना वर्दी के श्र्धांजलि गैस एजेंसी के[एच पी] सिलेंडर ले जाने वालों पर शक होना स्वाभाविक ही है

बिना वर्दी के श्र्धांजलि गैस एजेंसी के[एच पी] सिलेंडर ले जाने वालों पर शक होना स्वाभाविक ही है


अनेकों उपभोक्ताओं का आरोप है के यहाँ से गैस की होम डिलीवरी नहीं की जाती अक्सर लाईन लगवा कर कार्यालय या फिर गोदाम से ही गैस लेनी पड़ती है| [ फोटो कोलाज क्रम संख्या १ से ३] पर्याप्त समय पूर्व बुकिंग कराये जाने के उपरांत भी सिलेंडर नहीं दिए गए |बकाया सिलेंडरों को अगले वितीय वर्ष में समायोजित भी नहीं किया जा रहा||सूत्रों की माने तो मेरठ में सब्सिडी वाले ७५ – ८० हज़ार सिलेंडरों का सुपात्रों को वितरण नहीं किया गया है|उपभोक्ताओं का आरोप है के नंबर पर देने के बजाय श्रधांजलि एजेंसी से अक्सर गैस ब्लैक की जाती है फोटो कोलाज में क्रम संख्या ४ और पांच में एक रिक्शा पर [५ अप्रैल] सिलेंडर ले जाए जा रहे हैं|जब गैस एजेंसी पर दी जा रहे है तब यह रिक्शा पर कहाँ भेजे जा रही है| रिक्शा वाला कंपनी की वर्दी में नहीं है जाहिर है ऐसे में शक का पैदा होना स्वभाविक ही है|