Ad

Tag: SkillDevelopmentProgramme

वामपंथी अतिवादी ३४ जिलों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आईटीआई केंद्र खोले जायेंगे

वामपंथी अतिवादी ३४ जिलों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आईटीआई केंद्र खोले जायेंगे |पहले चरण में 53.26 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की गई है।
वामपंथी अतिवाद से प्रभावित ३४ जिलों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आईटीआई केंद्र खोले जायेंगे |
केन्‍द्रीय इस्‍पात, खान और श्रम एवं रोजगार राज्‍य मंत्री श्री विष्‍णु देव ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में बताया कि गत तीन वर्षों (2011-12, 2012-13 और 2013-14) के दौरान स्‍थापित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थानों (ITI) की संख्‍या क्रमश
: 647 (सरकारी 27+निजी 620),
897 (सरकारी 27+निजी 870),
406 (सरकारी 04+निजी 402) और चालू वर्ष के दौरान 02.07.2014 तक
251 (सरकारी 02+निजी 249) है।
मंत्री ने बताया कि वामपंथी अतिवाद से प्रभावित 34 जिलों में कौशल विकास योजना के अंतर्गत झारखंड राज्‍य के चतरा, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, गढ़वा, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, लोहरडागा, गुमला, लातेहार और हजारीबाग जिलों में 10 आईटीआई की स्‍थापना हेतु प्रस्‍ताव है और 53.26 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की गई है। असेवित खंडों में आईटीआई की व्‍यवस्‍था करने की आवश्‍यकता के आधार पर सार्वजनिक निजी साझेदारी के अंतर्गत विभिन्‍न राज्‍यों में 1500 आईटीआई खोलने का प्रस्‍ताव है।