Ad

Tag: Smart Cities And Encroachment

स्मार्ट सिटीज़ की मांग करने वाले अतिक्रमणकारी व्यापारियों को आईना दिखाया

[अलीगढ]स्मार्ट सिटीज़ की मांग करने वाले अतिक्रमणकारी व्यापारियों को आईना दिखाया |
आज कल यूं पी में स्मार्ट शहरों की मांग बढ़ने लगी है आशकरयजनक रूप से यह मांग उन व्यापारियों द्वारा की जा रही है जो अतिक्रमण में सबसे आगे हैं यह आरोप स्वयंसेवी संस्था “ट्रैप” ने लगाये हैं |
आर टी आई ग्रुप के बिमल कुमार खेमानी ने अलीगढ के व्यापारियों को आइना दिखाते हुए से कुछ सवाल किये हैं:
[१]स्मार्ट सिटी की बाते बहुत बढ़ चढ़ करने वाले अपने घरों+प्रतिष्ठानों के सामने सार्वजनिक रास्तो में अतिक्रमण क्यों करते है?
[२] चीन निर्मित वस्तुओ का मौखिक विरोध करने वालों ने घरो में चीन निर्मित वस्तुओ का प्रयोग बंद कर दिया है क्या??
[३]प्रतिष्ठानों में चीन निर्मित सामान की बिक्री बंद कर दी है ???
मेरठ में भी स्मार्ट सिटी के लिए उठापठक शुरू हो गई है लेकिन अतिक्रमण से मोह बरकरार है |बीते दिन कॅन्टोन्मेंट बोर्ड द्वारा बीच संकरे पैंठ बाजार में खोखा रखवाने पर हंगामा हो गया |ऎसी ही पैंठ बाजार अनेकों मार्गों+मुहल्लों+बाजारों में ट्रैफिक जाम लगाती देखी जा सकती है