Ad

Tag: Southern Regional Conference of NGO’s

अल्प संख्यकोंके लिए केन्‍द्र सरकार ने वर्ष 2013-14 में 737 करोड़ रूपए जारी किए

अल्प संख्यकोंके कल्याण के नाम पर केन्‍द्र सरकार ने वर्ष 2013-14 में 737 करोड़ रूपए जारी किए :यह दावा आज अल्‍पसंख्‍यक विकास मंत्री रहमान खान
ने किया |उन्‍होंने यह जानकारी आज बंगलौर में स्‍वयंसेवी संगठनों के दक्षिण क्षेत्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए दी।
रहमान खान के अधीन अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय ने अपने अंतर्गत चलाए जा रहे अल्‍पसंख्‍यक विकास कार्यक्रम के लिए 1102.66 करोड़ रूपए लागत की योजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। अल्‍पसंख्‍यक मामले मंत्री श्री खान ने बताया कि विभिन्‍न राज्‍यों को वर्ष 2013-14 के दौरान 737 करोड़ रूपए जारी किए गए।
सम्‍मेलन का आयोजन केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय के अंतर्गत राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक विकास एवं वित्‍त निगम द्वारा किया गया। श्री रहमान ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के प्रथम वर्ष के दौरान
1109.74 करोड़ रूपए लागत की परियोजनाएं मंजूर की गईं और अल्‍पसंख्‍यक विकास कार्यक्रमों के लिए 646.42 करोड़ रूपए जारी किए गए। उन्‍होंने बताया कि वर्ष 2012-13 के दौरान अल्‍पसंख्‍यक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू की गई परियोजनाओं के अंतर्गत
इंदिरा आवास योजना में 14244 मकान, 2101 अतिरिक्‍त क्‍लास रूम, 36 स्‍कूल, 151 छात्रावास और 1885 आंगनबाडी केन्‍द्र बनाए गए। इसके अतिरिक्‍त 14917 पेयजल सुविधाओं, 307 स्‍वास्‍थय केन्‍द्रों, 793 शौचालयों, 41 आईटीआई भवनों और 13 पोलिटेक्निकों का निर्माण किया गया।
कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री श्री सिद्धरमैया इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि थे। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार ने अल्‍पसंख्‍यकों के विकास के लिए राज्‍य में 676 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। उन्‍होंने कहा कि अल्‍पसंख्‍यक विद्यार्थियों को शैक्षिक अधिकारिता प्रदान करने को वरियता दी जाएगी। सम्‍मेलन में 1200 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्‍सा लिया।
अल्‍पसंख्‍यक विकास मंत्रालय में निदेशक श्री धीरज कुमार, मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव श्री वाई पी सिंह और केन्‍द्रीय वक्‍फ बोर्ड के सचिव श्री अली अहमद खान भी मौजूद थे
फ़ोटो कैप्शन
The Union Minister for Minority Affairs, Shri K. Rahman Khan and the Chief Minister of Karnataka, Shri Siddaramaiah at the inauguration of Southern Regional Conference of NGO’s organised by Ministry of Minority Affairs, at Bangalore on December 21, 2013.