Ad

Tag: SPCityMeerut

मेरठ पोलिस ने स्कूटी चोरों के एक गैंग को क्रैक किया:चोरी की सात स्कूटी और एक सेंट्रो बरामद

[मेरठ] में आज कल वाहनों की चोरी+वाहनों से लूट+ बाइकर्स गैंग्स का आतंक छाया हुआ है| इन सबसे निबटने के लिए तैयार की गई पोलिस की रणनीति के तहत चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से सात स्कूटी और एक सेंट्रो की बरामदगी दिखाई गई है|
यह सफलता नौचंदी पुलिस को प्राप्त हुई है |गैंग के सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से सात स्कूटी व एक सेंट्रो बरामद की गई है
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि पटेल मंडप के पास चेकिंग के दौरान दो स्कूटी सवार चार युवकों को पकड़ा गया इनकी पहचान लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर निवासी [१]शाहिद उर्फ सोनू +खुशहालनगर टंकी मोहल्ला निवासी[२] नाहिद+ फातिमा मस्जिद निवासी [३]अनस अंसारी + कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपीर गेट निवासी[४] मोहम्मद सारिक के रूप में हुई।
Meerut police With Bikers Gang इनकी निशानदेही पर पांच और स्कूटी व एक सेंट्रो बरामद हुई।
एस पी सिटी ने चोरों की मोडस ऑपरेंडी के विषय में बताते हुए कहा कि सेंट्रो को बदमाश चोरी में इस्तेमाल करते थे। सेंट्रो को स्कूटी के बराबर में खड़ा कर स्कूटी का लॉक तोड़ देते थे। इसके बाद पहले सेंट्रो फिर स्कूटी लेकर फरार हो जाते थे। गिरोह का मुख्य टारगेट स्कूटी ही होती थी। दरअसल, सस्ते दाम के लालच में महिलाएं स्कूटी को बिना जांच-पड़ताल के खरीद लेती थीं। चूंकि स्कूटी अधिकतर महिलाएं चलाती हैं इसलिए पुलिस चेकिंग में भी उन पर ध्यान नहीं दिया जाता इसके अलावा डिमांड के अनुसार भी चोरी को अंजाम दिया जाता था है।शाहिद को गिरोह का मास्टर माइंड बताया गया है शाहिद और नाहिद 2007 में जेल काट कर आये हैं इन पर वाहन चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।