Ad

Tag: Standard to the 220 &32 Squadron of Indian Air Force

इंडियन एयर फाॅर्स के 220 स्‍क्‍वाड्रन और 32 स्‍क्‍वाड्रन को एयर फाॅर्स स्टेशन हलवारा में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ध्‍वज प्रदान किया

इंडियन एयर फाॅर्स के 220 स्‍क्‍वाड्रन और 32 स्‍क्‍वाड्रन को एयर फाॅर्स स्टेशन हलवारा में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ध्‍वज प्रदान किया
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज हलवारा स्थित भारतीय वायुसेना स्‍टेशन में आयोजित एक आकर्षक परेड में भारतीय वायुसेना के अग्रणी फाइटर स्‍क्‍वाड्रनों-220 स्‍क्‍वाड्रन और 32 स्‍क्‍वाड्रन को ध्‍वज प्रदान किया।

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Standard to the 220 Squadron

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Standard to the 220 Squadron


220 स्‍क्‍वाड्रन के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्‍टन शरद अनेजा ने 220 स्‍क्‍वाड्रन के लिए ध्‍वज प्राप्‍त किए और 32 स्‍क्‍वाड्रन के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्‍टन जीवीएनके वर्मा ने 32 स्‍क्‍वाड्रन के लिए ध्‍वज प्राप्‍त किए
ध्‍वज प्राप्‍त करने वाली वायुसेना की यूनिटों की ओर से वायुयान के फ्लाई-पास्‍ट को बड़े ही आकर्षक अंदाज में परेड के दौरान प्रदर्शित किया गया। फ्लाई-पास्‍ट में वायुसेना के कुल 12 विमानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पंजाब के राज्‍यपाल श्री शिवराज पाटिल, पंजाब के मुख्‍यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल, स्‍टाफ कमेटी प्रमुखों के अध्‍यक्ष (सीओएससी) और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एन.ए.के. ब्राउन, पश्चिमी एयर कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल एस.एस. सोमन, दक्षिण-पश्चिम एयर कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल दलजीत सिंह एवीएसएम वीएम के अलावा अन्‍य सैनिक और सम्‍मानित नागरिक उपस्थित थे।
photo caption
[1]The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Standard to the 32 Squadron of Indian Air Force, at the President’s Standard presentation ceremony, at Halwara, Punjab on November 20, 2013.