Ad

Tag: Sub area commander

छावनी के मार्गों को खुलवाने के लिए भाजपा ने छावनी परिषद् पर चढ़ाई की

 छावनी के मार्गों को खुलवाने के लिए भाजपा ने छावनी परिषद् पर चढ़ाई की

छावनी के मार्गों को खुलवाने के लिए भाजपा ने छावनी परिषद् पर चढ़ाई की

[मेरठ]सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने छावनी छेत्र के मार्गों को सिविलियंस के लिए खुलवाने के लिए छावनी परिषद् के सैन्य अधिकारियों पर चडाई कर दी|सांसद ने मामले को रक्षा मंत्रालय में ले जाने की बात भी कही है| सांसद के साथ छावनी विधायक और महापौर के अलावा बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे|
सब एरिया कमांडर + जी ओ सी + मेजर जनरल वी के यादव ने इस दबाब में आ कर स्थिति की पुनः समीक्षा का आश्वासन दिया है|गौरतलब है कि सेना द्वारा पिछले पांच दिन से कैंट के अधिकांश मार्गों को संवेदनशील बताते हुए सिविलियंस के लिए बंद कर दिए गए है|इसके लिए सुरक्षा कारण बताया जा रहा है|जब सांसद को सुरक्षा का हवाला दिया गया तो सांसद ने कहा कि कोई भी नागरिक सुरक्षा से समझौता नहीं चाहता लेकिन इसकी आड़ में सिविलियंस का उत्पीडन बर्दाश्त नही किया जाएगा|उन्होंने समस्या के समाधान के लिए नागरिक प्रशासन+जन प्रतिनिधि+सेना द्वारा संयुक्त रूप से कदम उठाने चाहिए|इसके लिए कमिश्नर से भी बात की गई है |सांसद ने भरोसा दिलाया है कि आगामी दो -तीन दिन में समस्या का समाधान कर लिया जाएगा|
गौरतलब है कि सिविलियन्स के लिए मार्ग बंद किये जाने से जनता में बेहद आक्रोश है और भाजपा ने इस आक्रोश को आज सैन्य प्रशासन तक पहुंचाया |वैस एमामले की गूँज दिल्ली और लखनऊ तक पहुँच चुकी है|