Ad

Tag: The Aam Aadmi Party

“आप” ने दिल्ली के प्ले स्कूलों में असुरक्षित वातावरण के लिए शिक्षा विभाग को घेरा

[नई दिल्ली]”आप” ने दिल्ली के प्ले स्कूलों में असुरक्षित वातावरण के लिए शिक्षा विभाग को घेरा |आम आदमी पार्टी[आप] ने दिल्ली के प्लेस्कूलों में असुरक्षित वातावरण पर चिंता व्यक्त करते हुए लापरवाह स्कूलों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग की है “आप” पार्टी ने कहा है कि राजधानी में कुकुरमुत्तों को तरह उगे हुए प्ले स्कूलों में सुरक्षा प्रबंधों का नियमित निरीक्षण किया जाए और दोषी स्कूलों को बंद कराया जाये| यह सब शिक्षा विभाग कि लापरवाही के कारण ही सम्भव हो रहा है
आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि रोहिणी+हरिनगर के प्ले स्कूलों में बीते सप्ताह बच्चों के यौन शोषण [[sexual abuse of children ]]की शर्मनाक घटनाये हुई हैं जिन्होंने प्रशासन के सुरक्षा सम्बन्धी दावों की पोल खोल कर रख दी है|इससे अविभावक चिंतित हैं|
आप पार्टी ने निम्न सुझाव दिए हैं
[१]प्ले स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सी सी टी वी कैमरों से निगरानी कराई जानी चाहिए |
[२]टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती से पहले पूरी ज्ाांच की जानी चाहिए|
[३]वाहनो का पूर्ण रिकॉर्ड मेन्टेन किया जाना चाहिए

“आप”के२७विधायक,दिल्ली डेवलपमेंट स्कीम के साढ़े पांच करोड़ रुपये,कश्मीर पीड़ितों की सहायतार्थ देंगें

“आप”के २७ विधायक,दिल्ली डेवलपमेंट स्कीम के साढ़े पांच करोड़ रुपये,कश्मीर पीड़ितों की सहायतार्थ देंगें| आम आदमी आदमी पार्टी[आप] के दिल्ली से २७ विधायक जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ अपने विकास फंड से ५.४० करोड़ रुपये देंगेपार्टी की २०१२ में जारी गाइड लाइन्स के अनुसार प्रत्येक एमएलऐ द्वारा प्राकृतिक आपदा के लिए प्रतिवर्ष ३५ लाख रुपये दिए जा सकते हैं|यह राशि एम एल ऐ लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीम से दिया जाना है |पार्टी के मीडिया सेल के अनुसार देश भर में कश्मीर रिलीफ के लिए फंड एकत्रित करने के निर्देश जारी किये गए हैं |