Ad

Tag: third largest Asian community in the United States

अमेरिका में भारतीय अमेरिकन जनसंख्या के आधार पर थर्ड लार्जेस्ट एशियन कम्युनिटी हैं

अमेरिका में रोजगार के लिए जा रहे भारतीयों की संख्या में वृद्धि हो रही है यहां तक कि वहां के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट्स पर भी भारतीय विशेषकर दक्षिण भारत के लोग अधिक दिखाई देते हैं|जनसांख्यिकीय रिपोर्ट के अनुसार इस सदी के शुरुआती १२ सालों में भारतीय अमेरिकन की संख्या में ७६% का इजाफा दर्ज किया गया है| वर्तमान अमेरिका में भारतीय अमेरिकन की संख्या ३.३४ मिलियन बताई गई हैं |यह यूं एस ऐ में थर्ड लार्जेस्ट एशियन कम्युनिटी है |जनसंख्या के आधार पर अमेरिकन चीनी ४% होकर पहले नंबर पर हैं फिलीपींस दूसरे स्थान पर हैं| सेंटर फॉर अमेरिकन्स प्रोग्रेस की डेमोग्राफिक्स रिपोर्ट के अनुसार फिलीपींस सैलर्स ने १७०० के मध्य में अमेरिका में प्रवेश किया था जबकि चीन के नाविक+व्यापारी ने १८४० में अमेरिकन धरती पर कदम रखा था| ओखलाहोमा+एरिज़ोना+टेक्सास+नई मेक्सिको आदि में भारतीय अमेरिकन्स ना केवल विकास के चक्र को गति प्रदान कर रहे हैं वरन वहां के पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं
सोर्स :एजेंसी,सेंटर फॉर अमेरिकन्स प्रोग्रेस