Ad

Tag: [Trayvon Martin

बराक ओबामा ने त्रायवों मार्टिन की हत्या से उभरे समाज के जख्मो पर अपनी संवेदनाओं का मलहम लगाया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भावनात्मक रूप से देश में त्रायवों मार्टिन [Trayvon Martin ] की हत्या को लेकर नस्लवाद पर चल रही बहस में भाग लिया और पीड़ित वर्ग के जख्मो पर अपनी संवेदनाओं का मलहम लगाया |व्हाईट हाउस के प्रेस ब्रीफिंग रूम में अचानक प्रेजिडेंट ओबामा आये और नियमित प्रेस कांफ्रेंस के बीच में ही उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मार्टिन के स्थान पर ३५ साल पहले मैं [ओबामा]स्वयम भी शिकार हो सकता था |इससे पूर्व उन्होंने कहा था कि अगर उनका कोई बेटा होता तो वोह मार्टिन की तरह ही होता|
प्रेजिडेंट ने कहा कि शायद ही कोई अफ्रीकन अमेरिकन ऐसा भाग्य शाली होगा जिसका बाज़ार में शोपिंग करते समय पीछा नहीं किया गया हो|उन्होंने कहा कि मुकद्दमे में कानून ने अपना काम किया है| लेकिन अमेरिकन अफ्रीकन कम्युनिटी इसे अपने पुराने अनुभवों के नज़रिए से देख रही है|
गौरतलब है कि फ्लोरिडा में युवा त्रायवों मार्टिन [Trayvon Martin ] कि हत्या कर दी गई थी जिसे लेकर नस्लवाद या हेट क्राईम को लेकर मीडिया में बहस कराई जा रही है|