Ad

Tag: VK Jain

सिंड ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने पौने चार हजार युवाओं को निशुल्क स्वावलम्बी बनाया

[मेरठ]सिंड ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने पौने चार हजार युवाओं को निशुल्क स्वावलम्बी बनाया
सिंड ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान[SyndRSTI ]ने मात्र १३९ बैचेस में ३८४७ यूवाओं को प्रशिक्षित करके २४६९ को स्वरोजगार में स्थापित करने का गौरव पाया है |इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार से राष्ट्रीय पुरुस्कारों से सम्मानित किये जा चुके संस्थान में निशुल्क २९ विभिन्न कार्यक्रम सिखाये जाते हैं |इसके अलावा उल्लेखनीय रूप से नैतिक एवं व्यवहारिक शिक्षा भी प्रदान की जा रही है|संस्था के निदेशक वीके जैन के अनुसार कम्प्यूटर +ड्रेस डिज़ाइनिंग +ब्यूटी पार्लर+डोमेस्टिक इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेज+मोबाइल रिपेयर आदि अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं|संस्थान की स्थापना २००८ में की गई थी| श्री जैन ने बताया कि सिंडिकेट बैंक द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत युवाओं को स्वावलम्बी बनाय जा रहा है
श्री जैन के अनुसार संस्थान से प्रशिक्षित जीतेन्द्र कुमार ,क्रिकेट बैट निर्माण में नाम कमा रहे हैं तो श्रीमती लता जैन स्टील जूना में स्थापित हैं +खुर्शीद त्यागी स्टील बर्ड से जुड़े हैं और ६ आंकड़ों में वेतन पाते हैं