Ad

Tag: VotersTution

चुनाव अधिकारी ने फेसबुक से करार किया तो”भट्टी”लाइ वोटरों के लिए ट्यूशन क्लास:पंजाब इलेक्शन

[नई दिल्ली]पंजाब में लोकतंत्र की मजबूती के लिए संस्थाएं अपने तरीके से प्रयास में जुट गई हैं |
पंजाब इलेक्शन अधिकारी ने राज्य में नए वोटरों को जोड़ने के लिए सोशल साइट फेसबुक से सांझेदारी बनाई है तो स्वर्गीय जसपाल भट्टी की पत्नी ने अपने पति के स्टाइल में वोटरों को शिक्षित करने के लिये वोटरों की ट्यूशन को जरूरी बताया है |पंजाब असेंबली के लिए २०१७ में चुनाव होने हैं जिन्हें निर्विरोद्ध +निर्विवाद सफल बनाने के लिए इलेक्शन कमीशन ने फेस बुक से पार्टनरशिप की है|चीफ इलेक्टोरल अफसर वी के सिंह के अनुसार फेसबुक पर वयस्क को वोटर बनाने के लिए तमाम जानकारी और सुविधाएँ मुहैय्या करवाने की बात कही जा रही है
समाज को आईना दिखाने वाले बहुप्रतिभावान जसपाल भट्टी की विधवा पति श्रीमती सविता भट्टी ने अपने पति की अलख को जगाये रखा है उन्होंने नागरिक जागरूकता के लिए पंजाब में “नोटा” पार्टी भी बना डाली थी |अब पुनः चुनावों में सक्रियता दर्ज कराने के लिए श्रीमती सविता भट्टी ने वोटरों को ट्यूशन देने की बात उछाली है |श्रीमती भट्टी के अनुसार आये दिन नेता पार्टियां बदलते रहते हैं जिसे लेकर नेताओं की निष्ठां के प्रति वोटर कन्फ्यूज्ड रहते हैं | वोटरों के मागदर्शन के लिए, उन्हें जागरूक करने के लिए वोटरों को ट्यूशन देने की व्यवस्था की जा रही है |