Ad

Tag: Websites not updated in Hndi

38 मंत्रालयों/विभागों की आधिकारिक वेबसाइटों को पूरी तरह हिन्‍दी में अप डेट नहीं किया जा सका है

38 मंत्रालयों/विभागों की आधिकारिक वेबसाइटों को पूरी तरह हिन्‍दी में अप डेट नहीं किया जा सका है यह स्वीकोरोक्ति आज लोक सभा में की गई|
केन्‍द्रीय गृह राज्‍य मंत्री श्री आर पी एन सिंह ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि 38 मंत्रालयों/विभागों की वेबसाइटों को पूरी तरह हिन्‍दी में अपडेट नहीं किया गया है। केन्‍द्र सरकार के कार्यालयों में हिन्‍दी के इस्‍तेमाल पर आधिकारिक भाषा विभाग द्वारा जारी किए गए वार्षिक कार्यक्रम में सभी मंत्रालयों /विभागों की हिन्‍दी वेबसाइटों को अपडेट करने का शत-प्रतिशत लक्ष्‍य तय किया गया है।
सभी मंत्रालयों/विभागों को समय-समय पर निर्देश दिए गए हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उनकी वेबसाइटों और अधीनस्‍थ/संबद्ध कार्यालयों और सार्वजनिक उपक्रमों पर, जो सामग्री/दस्‍तावेज अंग्रेजी में उपलब्‍ध हैं, वे हिन्‍दी भाषा में भी अपडेट होने चाहिए।
इस आशय के निर्देश 17 फरवरी 2012 को दिए गये थे। इस मामले की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा सभी मंत्रालयों/विभागों से हर तिमाही आधार पर की जाती है।