Ad

सस्ती+समयबद्ध और सुरक्षा के दावेवाली+इंडिगो एयरलाइन का एक और विमान दुर्घटना का शिकार:यात्री सुरक्षित

इंडिगो एयर लाइन का एक और यात्री विमान हवा में हादसे से दो चार हुआ | उड़ान में सवार सवा सौ यात्री सुरक्षित बताये गए हैं|
बजट एयर लाइन होने का दावा करने वाली “इंडिगो”एयर लाइन की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाने की रफ़्तार कम नहीं हुई है| अब इसकी विंड शील्ड चटखने की घटना हुई है| बुधवार को इंडिगो एयर लाइन का एक और यात्री विमान हादसे का शिकार हुआ |”भाषा” के अनुसार उड़ान में सवार सभी १२५ यात्री सुरक्षित हैं| भुवनेश्वर से विशाखापत्तनम के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान में सवार 125 यात्री आज उस समय बाल बाल बच गये जब इसके कॉकपिट के विंडशील्ड में दरार पड़ गयी। हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार विमान को सुरक्षित उतार लिया गया और सभी यात्री महफूजबताये गए हैं|
ऐसा नहीं के सस्ती+सुरक्षित +समयबद्ध हवाई यात्रा कराने के बड़े बड़े ड्रम पीटने वाली इस इंडिगो एयर लाइन में यह पहला हादसा हुआ हो साल के प्रारम्भ में ही जिन तीन एयर लाइन्स को सुरक्षा से सम्बंधित निर्देशों का उल्‍लंघन करने के लिए दण्डित करते हुए दिल्‍ली से निर्धारित समय अवधि[ time slots ] को वापस लिया गया था उनमे से एक इंडिगो एयर लाइन भी थी |घने कोहरे के कारण दृश्‍यात्‍मकता बेहद कम होने के बावजूद उड़ान स्थगित नहीं की गई और यात्रियों के प्राणों को संकट में डाल कर उड़ाने भरी गई|
नागरिक विमानन महानिदेशालय[ DGCA ] ने दिल्‍ली से संचालित होने वाली इंडिगो के टाइम स्लॉट 6E-०२४ और 6E-३१६ को तत्‍काल प्रभाव से वापस ले लिया गया था ।मार्च के शुरूआती दूसरे सप्ताह में चंडीगढ़ से १४० यात्रियों के साथ मुम्बई आ रही इंडिगो एयर लाइन्स की फ्लाईट ६ ई ४३३ रनवे पर ही फिसल गई