Ad

Archive for: November 2014

मोदीभापे ब्लैक मनी के आंकड़ों में मत जाओ,अक्लमंद बनो,विदेशों में जितनी भी “बीएम” है लाकर सामने रखो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया आज तो मजा ही आ गया |ओये हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने रेडियो पर अपने मन की दूसरी बात में यह आश्वासन दोहरा दिया है कि विदेशों में दफ़न भारतीयों का काला पैसा वापिस देश में लाएंगे ओये जितना भी पैसा बाहर है उसे वापिस ही लाया जाएगा

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी ब्लैक मनी के प्रति जितनी
देर हो रही है उतनी ही उसमे गांठे पढ़ती जा रही हैं अब आप ही देखो पहले आप लोग कहते फिर रहे थे कि सभी देश वासियों को पंद्रह पंद्रह लाख रुपये मिल जायेंगे और आज अपने मन की बात में मोदी भापे ने आंकड़ों के प्रति अज्ञानता ही प्रगट कर दी है |इसीलिए पुरानी कहावत दोहराता हूँ कि” मन में दूने मन में तीने और मन में ही रह गए अधे ,अक्लमंद वोही कहलाया जिसने बेच पल्ले नाल बंधे” सो झल्लेविचारानुसार मोदी भापे अक्लमंद बनों और जो भी है सामने ला कर अविलम्भ रखो

हरियाणादिवस पर भी सरकार+सत्तारुड पार्टी की वेबसाइटें भाजपा की सुस्ती की चुगली खा रही हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे हरियाणा राज्य दे जम्मण दियां लक्खों लख वधाइयां |ओये पी एम नरेंद्र मोदी की शुभकामनाओं के साथ हुन हसाडे सोणे हरियाणा दे विकास नूँ वी पंख लग जाणे हैं |देख पी एम मोदी के हसाडे सोणे मनोहर जी लाल खट्टर ने राजनीतिक रूप से उपेक्षित फरीदाबाद के कृष्णा नगर में झाड़ू लगा कर सफाई की शुरुआत कर दी है |हरियाणा दिवस की ख़ुशी में जेल बंदियों की सजा माफी वाली प्ररम्परा को निभा दिया और यहाँ तक कि हसाडे खासुलखास+ऊर्जावान+उत्साहित+अनुभवी स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज़ साहब ने भी अस्पतालों का निरीक्षण करके लापरवाहोंको सस्पेंड कर दिया और सबकुछ दुरुस्त +पारदर्शी रखने की हिदायत दे दी है|ओये मानता है न कि अब हसाडे भी अच्छे दिन आ ही गए

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी ये तो ठीक है+ दुरुस्त हैं+गुड है लेकिन हरियाणा भाजपा और प्रदेश सरकार की वेबसाइटें आप लोगों की गवर्नेंस की सुस्ती की चुगली खा रही हैं

पीएम नरेंद्रमोदी को भाजपा का पहला सदस्य बनने का गौरव हासिल हुआ

[नई दिल्ली]भाजपा के सदस्यता अभियान को शुरू करने वाले पी एम नरेंद्र मोदी को पहला सदस्य बनने का गौरव हासिल हुआ|लोक सभा के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र में रिकॉर्ड विक्ट्री प्राप्त करने से उत्साहित भाजपा ने आज से १० करोड़ सदस्य बनाने की मुहीम छेड़ी जिसके अंतर्गत पार्टी के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यालय से ही अपने मोबाइल पर टोल फ्री नंबर १८००२६६२०२० पर मिस काल देकर सदस्यता प्राप्त की |इस अवसर सदस्यों को सम्बोधित करते हुए पी एम ने देश के सभी ६ लाख गावों से सदस्य बनाने का आह्वाहन किया |उन्होंने कहा कि पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को एक उदाहरण बनाने के लिए विदेशों+देश के रिसर्च स्कॉलर्स को आमंत्रित किया जाना चाहिए |भाजपा के पहले सदस्य श्री मोदी ने सदस्यों के विकास के लिए पार्टी का विस्तार जरूरी बताया |राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और जे पी नड्डा ने भी विचार व्यक्त किये
सोर्स बीजेपी

LT Gen BK Chopra Takes Over Command Of DGAFMS

[New Delhi]LT Gen BK Chopra Takes Over Command Of DGAFMS
Lt Gen BK Chopra, Senior Colonel Commandant of Army Medical Corps assumed the appointment of Director General Armed Forces Medical Services today.
Lt Gen Chopra is a graduate of Ganesh Shankar Vidyarthi Memorial Medical College Kanpur and did his post-graduation in Surgery and Orthopaedics
He was commissioned in the Army Medical Corps in 1977 and has held various regimental, clinical and staff appointments during last 37 years in the armed forces.
The General Officer has been appointed as President’s Honorary Surgeon by the President of India.
The General Officer has taken over the reins of Director General Armed Forces Medical Services from Air Marshal D P Joshi, who superannuated on 31 Oct 2014.

अरविन्द केजरीवाल ने १९८४ के दंगापीड़ितों को मुआवजे के साथ न्याय के लिए एसआईटी गठन की मांग उठाई

अरविन्द केजरीवाल ने १९८४ के दंगा पीड़ितों को मुआवजे के साथ ही ३० सालों से लंबित न्याय के लिए स्पेशल जांच दल के तत्काल गठन की मांग उठाई
आम आदमी पार्टी [आप]के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमे मुआवजे की रकम को ३ से ५ लाख रुपये किये जाने का स्वागत किया गया है और एस आई टी के तत्काल गठन की मांग उठाई गई है
केजरीवाल ने लिखा है
“1984 के दंगा पीड़ितों के लिए आपने 5-5 लाख रूपये का मुआवज़ा घोषित किया है, इसका हम स्वागत करते हैं।
पर जिन लोगों के पति+पुत्र आदि को ज़िंदा जला दिया गया, क्या वो लोग 5 लाख रूपये से संतुष्ट हो सकते हैं?
आज 30 साल बाद भी वो लोग न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। केस पे केस चल रहे है। तारीखें पड रही हैं। पर दोषियों को आज तक सज़ा नहीं मिली।
इन्हें न्याय दिलाने के लिए, आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्पेशल जांच दल (SIT) बनाने का निर्देश दिया था।
इसके पहले कि वो [एस आई टी] बन पाता , हमारी सरकार नहीं रही। उसके बाद पांच महीने तक कांग्रेस की सरकार ने और पिछले पांच महीने से आपकी सरकार ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।
आज दस महीने हो गए। लेकिन आज भी उस SIT का गठन नहीं किया।
आप से निवेदन है कि आप कृपया तुरंत SIT का गठन करायें ताकि दोषियों को सज़ा दिलाई जा सके।”

बैंक एटीएम से बैंकिंग ट्रांजेक्शन आज,१नवंबर,से हुई महंगी

[नई दिल्ली ]एटीएम के माध्यम से बैंकिंग ट्रांज़ैक्शन आज से महंगी हो गई|
बार-बार पैसे या मिनी स्टेटमेंट आदि निकालना आज १ नवंबर से महंगा हो गया |बेशक ऐ टी एम की दशा सुधरी हो या ना सुधरी हो मगर ऐ टी एम महंगा कर जरूर दिया गया है|
केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार अपने बैंक के ऐ टी एम से केवल पांच बार और किसी दूसरे बैंक के ऐ टी एम से केवल तीन बार ही निशुल्क पैसा या स्टेटमेंट निकाला जा सकेगा इससे पूर्व यह सुविधा पांच बार निकासी तक उपलब्ध थी |इससे ज्यादा प्रत्येक निकासी पर खाताधारकों को 20 /=का दंड स्वरुप शुल्क देना होगा।
दिल्ली+मुंबई+कोलकाता+चेन्नई+बेंगलुरु+हैदराबाद में आज १ नवम्बर से यह निर्देश लागू हो जाएंगे।मार्च 2014 के आंकड़ों के मुताबिक भारत में बैंक के डेढ़ लाख से अधिक एटीएम हैं।
शेष भारत में एटीएम इस्तेमाल करने के नियम पहले की तरह ही रहेंगे ।

Air Marshal B Suresh ,AVSM,New SASO Of Western Air Command

[New Delhi]Air Marshal B Suresh Is New SASO Of Western Air Command
Air Marshal B Suresh Takes Over as Senior Air Staff Officer Western Air Command,
Air Marshal B Suresh Ati Vishisht Seva Medal, takes over as Senior Air Staff Officer of the prestigious Western Air Command of the Indian Air Force.
The Air Marshal is a graduate of the ‘Rashtriya Indian Military College’, Dehradun, and the ‘National Defence Academy’ Khadakwasla. He was commissioned as a fighter pilot in the Indian Air Force on 13 Dec 1980.
He is a meritorious graduate of the ‘Tactics and Air Combat Development Establishment’ (TACDE), a graduate of the ‘Defence Services Staff College’, Wellington, and a post graduate from Cranfiled University, Shrivenham UK.
He commanded a leading fighter squadron as a Wing Commander and TACDE as a Group Captain. He has flown a variety of fighter aircraft and helicopters.
He has held a number of staff appointments that include Joint Director and Director (Air Staff Inspection), Director Operations (Joint Planning), Directing Staff (TACDE) and Air Assistant to Chief of the Air Staff. Prior to taking over the present appointment, he was Assistant Chief of Air Staff (Air Defence) at Air Headquarters, Vayu Bhawan.
B Suresh is married to Mrs Radha Suresh and they have a son and a daughter
Photo Caption
.Air Marshal B. Suresh takes over as Senior Air Staff Officer of Western Air Command, Indian Air Force on November 01, 2014.

प्रधान मंत्री ने चार राज्यों के स्थापना दिवस पर प्रगति की कामना के साथ जनता को शुभ कामनाएं दी

प्रधान मंत्री ने चार राज्यों के स्थापना दिवस पर आज जनता को शुभ कामनाएं दी |
हरियाणा +छत्तीस गढ़+मध्य प्रदेश+कन्नड़ का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है इस अवसर पर पी एम नरेंद्र मोदी ने राज्यों की जनता को शुभ कामनाएं प्रेषित की हैं|
[१]हरियाणा
एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि ‘‘हरियाणा दिवस के अवसर पर मैं राज्य की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाले वर्षों में राज्य में व्यापक प्रगति होगी।’’
[२] छत्तीसगढ़
]प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘स्थापना दिवस के अवसर पर मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि राज्य विकास के मार्ग पर अग्रसर रहेगा।’’
[३]मध्यप्रदेश
प्रधानमंत्री ने
प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर ट्वीट किया ‘‘मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर मैं राज्य की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं और यह प्रार्थना करता हूं कि आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश में रिकार्ड प्रगति हो।’
[४]कन्नड राज्योत्सव
प्रधानमंत्री ने कन्नड राज्योत्सव के अवसर पर कर्नाटक के लोगों को अपने बधाई सन्देश में कहा
‘‘कन्नड राज्योत्सव के अवसर पर मैं राज्य की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाले वर्षों में कर्नाटक प्रगति की नई ऊंचाइयां छूए।’’

मोदी भापे का शक्तिस्थल पर इंदिरागांधी को श्रद्धांजलि नहीं देना कहीं कांग्रेस मुक्त भारत मुहीम का हिस्सा तो नहीं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाइयों ने हसाड़ी सोणी डेमोक्रेसी का क्या मजाक बना के रख छोड़ा है |देख तो राष्ट्रीय एकता की लड़ाई लड़ने वाली प्रियदर्शिनी श्रीमती इंदिरा गांधी की शहादत पर इनके प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शक्ति स्थल पर जा कर श्रद्धांजलि देने तक की जहमत नहीं उठाई और गुजराती सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय पर्व बना दिया|ओये ऐसे चलाएंगे ये लोग राष्ट्र को ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण मोदी भापे का शक्तिस्थल पर इंदिरागांधी को श्रद्धांजलि नहीं देना कहीं कांग्रेस मुक्त भारत की मुहीम का हिस्सा तो नहीं ?
ये भाजपा के नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत की मुहीम छेड़ी हुई हैइसी मुहीम की यह भी एक कड़ी हो सकती है इसीलिए कांग्रेसियों !झल्लेविचारानुसार इसी में उलझ कर मत रह जाना क्योंकि आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी का योगदान किसी के सम्मान का मोहताज नहीं हैं

It Is Surprising That Women Workers In U S A Are Still 22% Less Paid

[Washington DC]It May Be Surprising For Women Of Some Developing Countries That Women Workers In U S A Are 22% Less Paid.
President Barack Obama Himself Shows Concern Over This Biased Custom And Raises the Demand For Paycheck Fairness Act,
Women who work full-time still earn just 78 cents for every dollar that men earn . President Obama supports the Paycheck Fairness Act, which would help women fight for the equal pay they deserve.
President Obama was in Rhode Island today.He spoke about what we can be done as a country to help women succeed, saying, “We have to raise our voices to demand that women get paid fairly.”Today,
More women are the primary breadwinners in their households than ever before.But despite the progress women have made in the workplace, on average, women still earn 78 cents for every dollar a man earns.
President Obama Says It hurts the whole family if they’re not getting paid fairly.”