झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
भाजपाई चीयर लीडर
ओये झल्लेया आज तो मजा ही आ गया |ओये हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने रेडियो पर अपने मन की दूसरी बात में यह आश्वासन दोहरा दिया है कि विदेशों में दफ़न भारतीयों का काला पैसा वापिस देश में लाएंगे ओये जितना भी पैसा बाहर है उसे वापिस ही लाया जाएगा
झल्ला
ओ मेरे सेठ जी ब्लैक मनी के प्रति जितनी
देर हो रही है उतनी ही उसमे गांठे पढ़ती जा रही हैं अब आप ही देखो पहले आप लोग कहते फिर रहे थे कि सभी देश वासियों को पंद्रह पंद्रह लाख रुपये मिल जायेंगे और आज अपने मन की बात में मोदी भापे ने आंकड़ों के प्रति अज्ञानता ही प्रगट कर दी है |इसीलिए पुरानी कहावत दोहराता हूँ कि” मन में दूने मन में तीने और मन में ही रह गए अधे ,अक्लमंद वोही कहलाया जिसने बेच पल्ले नाल बंधे” सो झल्लेविचारानुसार मोदी भापे अक्लमंद बनों और जो भी है सामने ला कर अविलम्भ रखो
Recent Comments