Ad

Archive for: June 2023

लुधियाणा के पास डिजिटल जेल;विपक्ष के लिए चेतावनी;व्यंग

झल्ले दी गल्लां।
आम आदमी पार्टी का ख़ास नेता :-
ओये  झल्लेया ! हसाडी सरकार क्राइम कण्ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी अब देख हसाड़े धाकड़ मुख्य मंत्री सरदार  भगवंत मान जी ने संगरूर से एलान कर दिया है कि  लुधियाणा  के पास के आधुनिक डिजिटल  जेल बनाई जाएगी जिसके लिए उन्होंने १०० करोड़  रु सैंक्शन भी कर दिए है अब अपराधियों
की जेल में भी नकेल डाली जाएगी
झल्ला ;-
भा  जी !
विकास की इस राह में बेशक रोजगार के भी अवसर दिख रहे है लेकिन एक जुट  होकर आक्रामक होते विपक्ष के लिए भी यह  चेतावनी तो नहीं है ???

कनाडा परेड में Indira Gandhi की हत्या की झांकी :कांग्रेस बिफरी

(नई दिल्ली) कनाडा परेड में पूर्व प्रधानमंत्री इंस्पिरेशन गांधी की हत्या की झाँकी :कांग्रेस बिफरी

कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से ब्राम्पटन में एक परेड में पूर्व प्रधानमत्री Indira गांधी की हत्या को लेकर कनाडा के अधिकारियों के साथ आरोप-प्रत्यारोप के एक मामले को हटाने का अनुरोध किया।

एक संवाददाता सम्मेलन में इसके बारे में पूछे जाने पर, जयशंकर ने कनाडा पर निशाना साधते हुए कहा कि वन्यवादी, अतिपंथी और हिंसा की शिकायत करने वाले लोगों को दी जाने वाली जगह के बारे में एक बड़ा लपेटा गया है।

 

इससे पहले, भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने कहा कि वह अपने देश में उस घटना की खबरों से “हैरान” थे, जिसने भारतीय प्रधान मंत्री की हत्या का “जश्न” मनाया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीए) के विदेश स्थित दो गुर्गों कनाडा के अर्शदीप सिंह उर्फ ​​”अर्श डाला” और फिलीपींस के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। मन सिंह प्रिय “पीता” पर आधारित। एनआईए की लगातार कार्रवाई के तहत गिरफ्तारियां हो रही हैं। ,

लोकसभा अध्यक्ष #ओमबिरला का सुधार वादी सुझाव

(नईदिल्ली) #लोकसभा अध्यक्ष #ओमबिरला का सुधार वादी सुझाव
ओम बिरला ने बुधवार को सुझाव दिया कि *#जिलापरिषदें राज्य और केंद्रीय विधानसभाओं की तर्ज पर काम करें और अधिक पारदर्शिता के लिए प्रश्नकाल जैसे पहलुओं को शामिल करें।
उन्होंने हरियाणा के पानीपत और करनाल जिलों के जिला परिषद के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के परिचय कार्यक्रम में यह सुझाव दिया। बिड़ला ने कहा कि ‘पंचायत राज’ इकाइयां लोकतंत्र की आधारशिला हैं और भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का महान भवन देश की पंचायती राज संस्थाओं की मजबूती पर टिका है। अध्यक्ष ने कहा कि उनका मानना ​​है कि एक गांव लोकतंत्र के केंद्र में होता है और गांवों को मजबूत और समृद्ध बनाने से एक मजबूत भारत बनेगा

पंजाबी समाज ने ओम बिरला को पगड़ी पहनाई और ज्ञापन दिया

ज्ञापन

( नई दिल्ली )लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिड़ला के निवास में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा ओर समस्त पंजाबी समाज के संगठन के मुखिया अपनी समाज की आन बान शान के साथ पंजाबी पगडी पहनकर समाज हित का ज्ञापन देते हुए बीकानेर, कोटा, जयपुर अलवर, अम्बाला, सिरसा, हिसार, दिल्ली, गाजियाबाद, रुड़की और पंजाब से प्रतिनिधी श्री सुरेंद्र जुनेजा, श्री भूपेश महता, श्री सुनील बजाज, जोनी मक्कर, श्री हरीश अरोड़ा, श्री प्रेम प्रकाश कथूरिया, श्री प्रदीप दुआ, अरविंद अरोड़ा, कमल अदलक्खा, प्रवीण गुलाटी, श्री सतीश कुमार खत्री, अलवर से श्री रमेश कुमार आहूजा और अन्य समाज के प्रतिभावान सहित 30 समाज सेवक शामिल हुए। श्री ओम बिरला जी को पंजाबी पगड़ी पहनाकर समाज संगठन एकजुट होने की ताकत दिखाई। देश के पुरे पंजाबी समाज हितो का ध्यान रखते हुए, मांग पञ दिया, साथ में श्री सुरेंद्र जुनेजा जी, रमेश कुमार आहूजा और संदीप सचदेवा ने अपने विचार पुरे पंजाबी समाज हितो ध्यान आकर्षित और लागू करवाने का निवेदन किया, लोकसभाध्यक्ष ने हर निवेदन को ध्यान से सुन कर मुझसे जो भी होगा वो हर संभव पंजाबी समाज हित कानून मंत्रालय व सम्बन्धित विभाग को भेज कर काम करवाऊंगा। उन्होंने सभी के लिए सुबह नाश्ता, पुराने लोकसभा, राज्यसभा का दिखाने का इंतजाम फिर वापसी पर भोजन की व्यवस्था कराई

Punjabi Samaj

पंजाबी समाज ने ओम बिरला को पगड़ी पहनाई और ज्ञापन दिया