Ad

Category: Sports

बर्फानी बाबा श्री अमर नाथ जी की तीर्थ यात्रा आज संपन्न

श्री अमर नाथ बर्फानी बाबा की कठिन तीर्थ यात्रा आज पारंपरिक छड़ी मुबारक की पूजा के साथ संपन्न हो गई है |इस वर्ष लगभग साडे छह लाख लोगों ने पवित्र गुफा में बर्फानी बाबा के दर्शन किये
|बाबा बर्फानी की पवित्र छड़ी मुबारक को बीते दिन पंचतरणी पहुंचा दिया गया था
श्रावण पूर्णिमा की आज की सुबह [ वीरवार] को महंत दिपेंद्र गिरी की अगुआई में पवित्र गुफा में प्रवेश के साथ ही हिमलिंग स्वरूप में विराजमान बाबा बर्फानी के मुख्यदर्शन किये गए ।
गौरतलब हे कि बाबा बर्फानी की गुफा में भगवान शंकर की पवित्र छड़ी के आगमन के साथ ही पवित्र हिमलिंग का मुख्य दर्शन होता है। इसके साथ ही श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा भी संपन्न मानी जाती है।
तीन जुलाई को पवित्र छड़ी मुबारक पहलगाम पहुंचाई जायेगी और रात को वहीं विश्राम होगा । चार अगस्त को लिद्दर किनारे कड़ी पकौड़ी भंडारा होगा और परंपरागत रूप से यात्रा संपन्न हो जाएगी।इस वर्ष यात्रा की अवधि ३९ दिन किये जाने से कई समस्याएं भी उत्पन्न हुई है सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद अव्यवस्था के कारण १०० से अधिक श्रधालुओं की मौत हुई है |

बेड मिन्टन के सेमीफायनल में आने वाली सायना बनी पहली भारतीय

सायना नेहवाल ने ओलंपिक्स में बेड मिन्टन के सेमीफायनल में प्रवेश किया सेमी फायनल में आने वाली सायना पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है|
अब सायना का मुकाबिला नंबर वन वाई वांग से होगा |
सायना ने इस प्रतियौगिता में अभी तक कोई मैच नहीं हारा इसीलिए मेडल जीतने की उम्मीद है

भारत ने श्रीलंका को वन डेयर में ३-१ से हराया

चौथे मैच में भारत ने श्रीलंका को ६ विकटों से हराकर वन डेयर सीरीज कब्जाई \अब पांचवा मैच नहीं खेला जायेगा|मनोज तिवारी ने ६१ रन देकर ४ विकेट लिए और विराट कोहली ने १२८ नाबाद रन बटोरे\रैना के अर्धशतक के अलावा केवल मनोज ही दहाई का आंकड़ा छु सके |डिंडा+सहवाग+रोहित ने एक एक और अश्विन ने २ विकेट चटखाए \२५२ रनों के लक्ष्य को भारतीय बल्ले बाजों ने ४६ गेंद शेष रहते हुए प्राप्त कर लिया | इससे पूर्व २–१ से बडत हासिल करके चल रही भारतीय टीम ने यह चौथा मैच भी जीत कर सीरीज पर कब्जा कर लिया
यह भारत की ४०० वी वन डेयर जीत है और विराट कोहली का २०१२ में पांचवा शतक है

मुक्के बाज़ सुमित सांगवान मात्र एक अंक से हारे

८१ किलो वर्ग के मुक्केबाजी में भारत की उम्मीद सुमित सांगवान को मात्र एक अंक से हार का सामना करना पडा |१५ के मुकाबिले १४ अंक पाकर बाहर हुए सांगवान उनके कौच जी बी संधू अधिकारी मुरलीधरन और स्वयम खेल मंत्री अजय माकन ने दूसरे राउंड में अंको में कुछ हेराफेरी के आरोप लगाये थे मगर उन्हें हमेशा की तरह खारिज कर दिया गया |

नारंग को शूटिंग में पहला पदक एक करोड़ का इनाम बिंद्रा बाहर

भारत को आज लन्दन ओलम्पिक में पहला मेडल मिला और भारतीयों ने ख़ुशी में तिरंगे फहराए| गगन ने अपनी रायफल ऊपर लहरा कर उनका अभिवादन किया
गगन नारंग को १० मीटर की एयर रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक मिला|७०१.१ अंकों से पुरुष वर्ग में यह कांस्य जीता गया है|
इसके साथ ही एक झटका भी लगा है पिछले ओलम्पिक के चेम्पियन अभिनव बिंद्रा फायनल भी क्वालीफाई नहीं कर पाए
हरियाणा के मुख्यमंत्री हुड्डा ने विजेता को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है

फ़ुटबाल चेम्पियनशिप शुरू

जिला स्तरीय फ़ुटबाल टूर्नामेंट की आज शुरुआत हो गई है|करण पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य प्रीटी जोशी ने फ़ुटबाल को किक करके चेम्पियनशिप का उद्घाटन किया|मुख्य अतिथि ने खिलाडिओं से परिचय भी प्राप्त किया
जिला फ़ुटबाल संघ के सचिव हरि प्रसाद सिंह,क्रिकेट कोच अतहर अली,सुशील त्यागी,संदीप कौशिक आदि भी उपस्थित थे

कलमाड़ी अब लन्दन ओलम्पिक में नहीं जा सकेंगे

कामन वेल्थ गेम्स के दागी सुरेश कलमाड़ी को २७ जुलाई तक देश छोड़ने की मनाही हो गई है\ एक्टिंग चीफ जस्टिस ऐ के सीकरी और जस्टिस राजीव सहायकी बेंच द्वारा यह पाबंदी लगाई गई है|अब कलमाड़ी लन्दन ओलम्पिक में नहीं जा सकेंगे |
बेंच के अनुसार कलमाड़ी की लन्दन में भागेदारी से देश की प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लग सकता है| वकील राहुल मेहरा द्वारा दायर एक पी आई एल के सिलसिले में यह आदेश पारित किये गए हैं|\२०१० के कामन वेल्थ गेम्स के दौरान अपराधिक मामले दर्ज़ होने पर कलमाड़ी पर मुकद्दमा चल रहा है ऐसे में उनके विदेश जाने पर आपत्ति लगाई गई थी
इंटरनॅशनल एसोसिएशन आफ एथलीट्स फेडरेशन को इस विषय में अब निर्णय करना है
इससे पूर्व कलमाड़ी ने लन्दन से प्राप्त एक निमंत्रण पर के आधार पर लन्दन जाने की आज्ञा प्राप्त कर ली थी मगर अब इस पी आई एल ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है|

कपिल देव ने बी सी सी आई प्रमुख से की मुलाक़ात

क्रिकेट लिजेंड कपिल देव निखंज ने आज बी सी सी आई प्रमुख से मुलाक़ात की |बी सी सी आई की प्रतिद्वंदी संस्था आई सी एल को छोड़ने के बाद कपिल की यह मुलाकात कई कयासों को जन्म दे रही है कहा जा रहा है की अब कपिल को पुनह बी सी सी आई में एक जिम्मेदारी दी जारही है|अब उकी पेंशन और एक मुश्त दी जाने वाली राशि भी रिलीज कर दी जायेगी|

[ file photo]Kapil Dev Nikhanj Meets B C CI Chief Today

श्रीलंका ने भारत को ९ विकटों से रौंदा

श्रीलंकाने अपनी पहली हार का बदला लेते हुए ९ विकटों से रौंद कर मेहमान भारत के आई सी सी रेंकिंग में नंबर वन के ख़्वाब को भी चकना चूर कर दिया अब यह सीरिज १-१ से बराबर हो गई है| मात्र ३३.३ ओवरों में १३८ रन के टार्गेट को मेजबान टीम ने केवल १९.५ ओवरों में प्राप्त कर लिया\ओपनर बैट्समेन उपुल और दिलशान ने क्रमश ५९ और ५० रन ठोके
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तास जीत कर पहले बैटिंग का फैसला किया पहले मैच के हीरो विराट कोहली मिस्टर डिपेंडेंट नहीं बन सके और महज़ १ रन ही बना पाए वीरेंदर सहवाग ने १५ रनों का योगदान दिया रोहित शर्मा अपना खाता नहीं खोल पाए कप्तान ने ११ रन बनाए|

लन्दन ओलम्पिक के लिए १२०० अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी

लंदन ओलम्पिक के लिए १२०० अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किये जायेंगे |यूं के प्रधानमंत्री डेविड केमरून की अध्यक्षता में आयोजित एक मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है|इससे पूर्व सुरक्षा कर्मिओं की कमी को लेकर व्यवस्थापकों को बहुत आलोचना का शिकार होना पडा था अब कोई चांस ना लेते हुए अतिरिक्त १२०० सुरक्षा कर्मी स्टेंड बाई रखने को मंजूरी दे दी गई है|