Ad

यूपी में है दम एक्सीडेंट हर कदम,अब ट्रक+वैन टक्कर में ९ की मौत,7 घायल

लखीमपुर खीरी (उप्र] यूपी में है दम एक्सीडेंट हर कदम,अब ट्रक+वैन टक्कर में ९ की मौत,7 घायल|उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही |आये दिन मानवीय भूल+प्रशासनिक उपेक्षा +पोलिस और आरटीओ आदि में भ्र्ष्टाचार के फलस्वरूप घातक दुर्घटनाएं घटित हो रही है |बीते दिनों ट्रैन औरस्कूल बस में हुई टक्कर से उत्पन्न क्रंदन अभी कम भी नहीं हुआ के लखीमपुर खीरी जिले के पसगावां थानाक्षेत्र में आज तड़के एक टाटा मैजिक वैन सड़क किनारे खडे़ ट्रक से जा टकरायी। इस हादसे में वैन में सवार नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये ।घटना पसगांवा थानाक्षेत्र के तहत आने वाले उछौलिया में एक ढाबे के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर घटी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन चालक बहुत तेज वाहन चला रहा था और अचानक नियंत्रण खो देने की वजह से वैन की सड़क किनारे खडे़ ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई।