Ad

लुधियाणा के पास डिजिटल जेल;विपक्ष के लिए चेतावनी;व्यंग

झल्ले दी गल्लां।
आम आदमी पार्टी का ख़ास नेता :-
ओये  झल्लेया ! हसाडी सरकार क्राइम कण्ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी अब देख हसाड़े धाकड़ मुख्य मंत्री सरदार  भगवंत मान जी ने संगरूर से एलान कर दिया है कि  लुधियाणा  के पास के आधुनिक डिजिटल  जेल बनाई जाएगी जिसके लिए उन्होंने १०० करोड़  रु सैंक्शन भी कर दिए है अब अपराधियों
की जेल में भी नकेल डाली जाएगी
झल्ला ;-
भा  जी !
विकास की इस राह में बेशक रोजगार के भी अवसर दिख रहे है लेकिन एक जुट  होकर आक्रामक होते विपक्ष के लिए भी यह  चेतावनी तो नहीं है ???