Ad

ठण्ड से दम तोड़ता आम गरीब आदमी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता हैCold Waives Needs Much Attention

पहाडी हवाओं पर तैरती आ रही ठंड का कहर लगातार जारी है।मेरठ के पोश और सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आ रहे बेगम पुल पर भी एक व्यक्ति ठण्ड से जकड गया और व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए प्राण त्याग गया|पिछले दिनों कोहरे के कारण हुई दुर्घटनाओं में कई जाने गई तो अब ठण्ड के कहर से लोग दम तोड़ रहे हैं| इस जानलेवा ठंड से 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के जिलों में ३८

Unknown Person Died Due To Cold waives in Meerut


लोग दम तोड़ चुके हैं। सबसे अधिक मौत बीते दिन हुई हैं|अभी ठण्ड का प्रकोप कम होने के बजाये बढने के दावे किये जा रहे हैं |बुधवार को ही मेरठ में न्यूनतम ७.३ डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया और आगे इसके और गिराने की संभावना व्यक्त की जा रही है|
मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में ठंड की सर्द लहर और कहर बरपाएगी ।। अत्यधिक ठंड़ का कहर भदोही में दिखा है जहां पांच लोगों की मौत हो गई है। बलिया में चार तो इलाहाबाद, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, बाराबंकी, चंदौली और आजमगढ़ में तीन-तीन मौतें हुई हैं। राज्य सरकार के मुताबिक, मऊ और श्रावस्ती में एक-एक मृत पाए गए हैं। राज्य में अधिकांश जगहों पर पारा गिरकर चार डिग्री से भी कम हो गया है।कोहरे से ज्यादा कहर ठंड़ की सर्द हवाओं से है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिन और खतरनाक होंगे किसी भी तरह की राहत नहीं मिलने वाली है।
देश में केंद्र और राज्य सरकारें आम गरीब आदमी के लिए समर्पित भाव से काम करने का दावा कर रही हैं|राज्य सरकार की तरफ से गरीबों के लिए शेल्टर होम और अलाव की व्यवस्था की गई है| स्वयम सेवी संस्थाएं भी कम्बल बाँट रही है मगर ठण्ड से हो रही ये मौतों का बढ़ता ग्राफ तमाम दावों पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है|

Comments

  1. Hannah says:

    That is a good tip particularly to those new to the blogosphere. Simple but very accurate information

  2. Hi, just wanted to mention, I liked this post. It was practical. Keep on posting!